ताजा खबरें (Latest News)

आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज बनाते समय उनका सही प्रकार से सत्यापन किया जाए।सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों क...



घनसाली:- क्षेत्र में हुई असहनीय घटनाओं के उपरांत घनसाली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को पर्यावरणविद, शताब्दी के महामानव सुन्दर लाल बहुगुणा की पुण्य तिथि एवं देश भर में पंचायती राज व्यवस्था, तथा देश में कम्यूटर क्रांति लाने वाले पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच व पत्रकारों और समाजसेवियों ने उन्हें याद किया।
विगत दिनों अमर उजाला के स्थानीय संवाददाता रहे, अन्थवाल गांव निवासी शिक्षक रमेश अन्थवाल, एवं उनके बड़े भाई डॉ चिंतामणि अन्थवाल सेवानिवृत फार्मासिस्ट दोनों भाइयों की भीषण वाहन दुर्घटना में दुखद मौत हो गई थी, साथ ही समाचार पत्रों पत्रिकाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में तीस वर्षों से अधिक समय से जुड़े रहे, घनसाली विधानसभा के ग्राम–भटवाड़ा, नैलचामी निवासी कैलाश बडोनी का भी आकस्मिक निधन हो गया था। सभी महान विभूतियों की पुण्य आत्माओं की शांति हेतु घनसाली होटल वासुलोक में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया।
इस दौरान इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल, केशर सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ मुकेश नैथानी, आनंद नेगी, आर बी सिंह आदि लोगों ने अपने संबोधन में इन सभी महान हस्तियों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान बॉबी श्रीवाल पंकज भट्ट, गणेश भट्ट, दिनेश सेमवाल, विनोद श्रीवाल, डॉ डी एस मोल्फा, लक्ष्मी प्रसाद, डिम्पल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज बनाते समय उनका सही प्रकार से सत्यापन किया जाए।सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों क...