Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पंचतत्व में विलीन हुआ देश का एक और लाल, हजारों लोगों ने नैलचामी की घाटी में शहीद प्रवीन को दी आखिरी विदाई।

05-06-2022 11:56 PM



 जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए। शहीद प्रवीण सिंह को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पुंडोली पट्टी नैल चामी विकास खंड भिलंगना टिहरी गढ़वाल लाया गया। जहां से उनके पार्थिव शरीर को  

अंतिम अंत्येष्टि हेतु उनके पैतृक घाट महड़(शिवपुरी) नैलचामी लाया गया। इस दौरान श्री नीलचामेश्वर मंदिर परिसर में

शहीद प्रवीण सिंह के पार्थिव शरीर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, भारतीय सेना कर्नल मुकेश प्रसाद, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी एस चंद, जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, एस डीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी आदि द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भाव भीनी श्रदांजलि दी इसके बाद शहीद के सम्मान में सैनिकों द्वारा सलामी दी गई। उनके पिताजी और चचेरे भाईयों के द्वारा नैलचामी गाड के उनके पैतृक घाट पर मुखाग्नि दे कर, अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सेना ने गार्ड ऑफ आनर दे कर अपने शहीद को अंतिम विदाई दी। 

आपको बताते चलें कि शोपियां आतंकी हमले के शहीद प्रवीण गुसाईं का पार्थिव शरीर उनके गाँव पुण्डोली पहुंचा तो, शहीद के परिवार के साथ उपस्थिति लोगों का हुजूम अपने आँसू न रोक सका और रो पड़ा।शहीद का परिवार सदमे में है। 

शहीद प्रवीन अपने सैनिक पिता श्री प्रताप सिंह गुसाईं की प्रेरणा से वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुए। जोकि 15 वीं गढवाल राइफल में थे।वर्ष 2014 मे श्रीमती अमिता से विवाह हुआ। जिससे उनके 6 साल का एक बेटा अंश है। उनका बड़ा भाई विदेश में है।वे अपने रोते विलखते परिवार को छोड़ गए। सैनिक प्रवीण अभी 26 मई को छुट्टी बिता कर ड्यूटी पर गया था। 

पार्थिव शरीर के सम्मान में आज पूरा घनसाली सहित इलाके के छोटे बड़े सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। जैसे ही स्थानीय बाजार घनसाली में सेना के काफिले के साथ पार्थिव शरीर घनसाली पहुंचा, तो बाजार में एकत्रित जन समूह,ने जब तक सूरज चाँद रहेगा,प्रवीण तेरा नाम रहेगा! भारत माता की जय! के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंक वाद मुर्दावाद जैसे गगन भेदी नारों से आसमान गूँज गया। उपस्थिति जन समूह द्वारा पार्थिव शरीर पुष्प बर्षा कर नम आँखों से विदाई दी। 

शहीद प्रवीण की अंतिम यात्रा में क्षेत्रीय विधायक श्री शक्ति लाल शाह, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख बसुमती, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, घणाता, पूर्व प्रधान आनंद बिष्ट, जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव,एस एस पी टिहरी गढ़वाल, एस डी एम टिहरी एवं तहसीलदार घनसाली,सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, ब्यपार् मण्डल अध्यक्ष, एवं विभिन्न कर्मचारी छात्र संगठन से जुड़े लोगों के साथ हजारों की संख्या में जन सौलाब उपस्थित रहा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...