Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भिलंगना के ज्यूंदाणा गांव में पांडव नृत्य का आयोजन।

15-01-2023 10:17 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    भिलंगना ब्लाक की पट्टी भिलंग के ग्राम पंचायत ज्यूंदाणा में ग्रामीणों द्वारा पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है जिसके 14 वें दिन ग्रामीणों के सहयोग से उत्सव ग्रुप द्वारा भव्य चक्रब्यूह का मंचन भी किया गया जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

    ज्यूँदांणा गांव में आयोजित पांडव नृत्य के 14वें दिन ग्रामीणों के सहयोग से उत्सव ग्रुप केदारघाटी श्रीनगर द्वारा डॉ0 राकेश भट्ट के निर्देशन में भव्य चक्रब्यूह का मंचन किया गया चक्रब्यूह का सुंदर मंचन देखकर दर्शकदीर्घा में बैठे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। चक्रब्यूह कार्यक्रम में पंहुचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने कहा है हमारी सनातन संस्कृति का विराट स्वरूप ही है कि सनातन संस्कृति सतयुग, द्वापर, त्रेता एवं कलयुग चारों युगों का संयुक्त मिश्रण है जिसका उल्लेख में महाभारत, रामायण जैसे महान महाकाव्य है जिसका अनुसरण आज दुनियां के तमाम देश कर रहे है इस अवसर पर महाभारत के कथावाचक भानु प्रसाद भट्ट की मधुर वाणी से महाभारत की कथा का वृत्तांत एवं वर्णन करवाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस अवसर पर प्रधान सुनीता रावत, क्षेपंस उर्मिला देवी, देब सिंह रावत, रमेश नेगी, केदार बर्त्वाल, आनंद बिष्ट, भजन रावत, बिक्रम कपरवाण, राजू बुटोला, मुकेश नेगी, रेखा थपलियाल, सोनिया गैरोला, संजना जुयाल, इंदु राणा, रीना राणा, महावीर प्रसाद कंसवाल धन सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...