ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट -नवीन नेगी ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़घाट ब्लॉक डोईवाला में शिविर के समापन पर बच्चों को योग...
टिहरी:-
पंकज भट्ट - टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना के ग्यारह गांव पट्टी स्थित सरुणा गांव में मां बाला सुंदरी देवी मंदिर समिति द्वारा 18 दिवसीय भव्य पांडव नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को चतुर्थ दिवस के अवसर पर पांडव नृत्य में पितामह भीष्म, अम्बे अंबकी भाव नाटिका का आयोजन किया गया। निवर्तमान ग्राम प्रधान कविता भंडारी ने बताया कि इस पाण्डव लीला पण्डवार्त में मुख्य आकर्षण के रूप में 10 जनवरी को भव्य एवं दिव्य चक्रव्यूह का अयोजन किया जायेगा। सभी धर्मानुरागी सज्जनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती हूं ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष दोलत भंडारी, महादेव भंडारी ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे पूर्वजों से पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रहा है। यहा कार्यक्रम 18 दिन तक चलता है और इस समय 14 वर्ष बाद ग्राम सभा सरूणा में काफी समय बाद यह पाण्डव लीला पण्डवार्त कार्यक्रम हो रहा है जिसके लिए तमाम ग्रामीणों में प्रवासियों का विशेष सहयोग है।
और इस नये तरीके से यह पण्डवार्त कार्यक्रम किया जा रहा है और इस समय उत्सव ग्रुप के द्वारा डाक्टर राकेश भट्ट के दिशा निर्देश में यहा चक्रव्यूह कार्यक्रम किया जायेगा।
वहीं पांडव लीला के कथा वाचक भानू प्रसाद ने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारी पौराणिक संस्कृति को एक नया जीवन मिल रहा है जिसे ग्रामीण कहीं भूलते जा रहे थे। जबकि विगत कुछ वर्षों से इस तरह आयोजन बढ़-चढ़ कर हो रहे हैं जो हमारे खाली होते गांव से पलायन कर चुके प्रवासियों को गांव की पौराणिक संस्कृति से जुड़ने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम में स्पेन से भरत सिंह, अमर सिंह नेगी, जर्मनी से तेजवीर सिंह, जगदीप सिंह, गोपाल सिंह सहित कई प्रवासी दूर विदेशों से पहुंचे हैं। इस दौरान क्षेपंस रमेश भंडारी, पुरुषोत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष विशन सिंह भंडारी, सचिव मदन सिंह भंडारी, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार, महादेव मंदिर, सुरजीत भंडारी, सुमित सिंह, लकवीर सिंह आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट -नवीन नेगी ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़घाट ब्लॉक डोईवाला में शिविर के समापन पर बच्चों को योग...