ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

रिपोर्ट- लक्ष्मण बिष्ट
कोतवाली टनकपुर के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती ग्राम सैलानीगोठ में अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली दहशत, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला का शव रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे संगीन परिस्थितियों में पड़ा हुआ है तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवा कर सबूत जुटाने का प्रयास किया गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उपजिला चिकित्सालय भेज दिया गया है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा द्वारा बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सैलानीगोठ में रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है जिस की उम्र लगभग 25 वर्ष हो सकती हैं हम मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम व डॉग टीम को भी बुलाया गया उनके माध्यम से सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता यह आत्महत्या भी हो सकती है या हत्या भी हो सकती है पोस्टमार्टम रिपोट आने के पश्चात ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...