ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के बूढ़ा केदार क्षेत्र में आज कल चौरों की दहशत से लोगों का जीना हराम हो रखा है जबकि प्रशासन है कि गांव वालों से चौरों के नाम पूछ रहा है।
मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित थाती कठुड़ (बूढ़ा केदार) के कोट विशन, दल्ला भिगुन आदि गांवों में विगत दिनों से लोग चौरों के भय से परेशान हैं, विशन के ग्राम प्रधान अनिल भट्ट ने बताया कि विशन गांव में चौरों ने भगवती प्रसाद भट्ट के घर से हजारों की नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया जबकि गांव में कई घरों के ताले तोड़ दिए गए वहीं विशन के ही ठीक सामने दल्ला गांव में भी चौरों ने लोगों का लाखों का सामान चुराकर गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर जब ग्रामीण स्थानीय राज्स्व उपनिरीक्षक के पास पहुंचे तो राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों से ही चौरों के नाम बताने को कहा गया। प्रधान अनिल भट्ट ने कहा चौरों के प्रति स्थानीय प्रशासन का रवैया कुछ कठोर नहीं देखा गया जबकि प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को गांव में घूमने वाले फेरी वालों पर सख्त कार्रवाई और रोक लगनी चाहिए।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...