Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali Tehri news: बूढ़ा केदार क्षेत्र में चोरों की दहशत, नगदी और गहने सहित कई घरों में टूटे ताले ।

11-04-2023 09:56 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के बूढ़ा केदार क्षेत्र में आज कल चौरों की दहशत से लोगों का जीना हराम हो रखा है जबकि प्रशासन है कि गांव वालों से चौरों के नाम पूछ रहा है। 

    मामला टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील स्थित थाती कठुड़ (बूढ़ा केदार) के कोट विशन, दल्ला भिगुन आदि गांवों में विगत दिनों से लोग चौरों के भय से परेशान हैं, विशन के ग्राम प्रधान अनिल भट्ट ने बताया कि विशन गांव में चौरों ने भगवती प्रसाद भट्ट के घर से हजारों की नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया जबकि गांव में कई घरों के ताले तोड़ दिए गए वहीं विशन के ही ठीक सामने दल्ला गांव में भी चौरों ने लोगों का लाखों का सामान चुराकर गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। 

    वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर जब ग्रामीण स्थानीय राज्स्व उपनिरीक्षक के पास पहुंचे तो राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्रामीणों से ही चौरों के नाम बताने को कहा गया। प्रधान अनिल भट्ट ने कहा चौरों के प्रति स्थानीय प्रशासन का रवैया कुछ कठोर नहीं देखा गया जबकि प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को गांव में घूमने वाले फेरी वालों पर सख्त कार्रवाई और रोक लगनी चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...