ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली, टिहरी:-
विकास खंड भिलंगना के लिए बीते 26 जनवरी को एक बड़ी खबर सामने आई है जब क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पट्टी नेलचामी के ग्राम पंचायत जखन्याली में प्रधान मंत्री अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ करते हुए पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है।
बीते 26 जनवरी को ग्राम पंचायत जखन्याली में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ करते हुए विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि विधान सभा घनसाली में भावी पीढ़ी को मेडिकल की शिक्षा पाने के लिए कोई भी पैरा मेडिकल कॉलेज नहीं बन पाया है। लेकिन छेत्र वासियों का यह सपना भी जल्द पूरा होगा, जिस के लिए ग्राम पंचायत जखन्याली कि बगीचा नाम तोक की अक्रशिक कई नाली भूमि पर्याप्त है।और सुविधा जनक भी हैै।
विधायक ने गुरुवार को सरोवर का उद्धघाटन करते हुए कहा कि जाखन्या ली मुख्य बाजार घनसाली से सबसे नजदीक का गांव हैं छेत्र की दस पट्टियों की युवक युतियां को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलने से उन का मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चो का सपना पूरा होसकेगा कम खर्चे में लोग अपने बच्चो को पढ़ा सकेंगे, जिस के लिए ग्रामीणों को अपने बच्चों को मेडिकल कि पढ़ाई के लिए बाहर के सहरों में नहीं भेजना पड़ेगा विधायक ने कहा कि इस के लिए शीघ्र ही तहसील प्रशासन को जगह का सीमांकन करने के लिए कहा जाएगा और जल्द ही इस पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जियोलोजिकल सर्वे कर वित्तीय स्वीकृति दिलाई जाएगी मेडिकल कॉलेज छेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ,कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल, जयवीर मियां, चंद्रमोहन बिष्ट, राजेन्द्र कुमाई, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी अनुज बहुगुणा, सुधीर नौटियाल, शांति प्रसाद गैरोला, प्रदीप गैरोला, राघव श्रीयाल, विमला देवी, पिंकी देवी, प्रतिमा देवी, ज्योति घरवार, अनिता देवीआदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...