Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

खाद्य विभाग की अपात्र को ना और पात्र को हां मुहिम के तहत खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक

17-05-2022 09:10 PM

बनबासा

खाद्य विभाग की अपात्र को ना और पात्र को हां मुहिम के तहत खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक

मुहिम के तहत 1967 टोल फ्री नंबर और डीएसओ का नंबर और राशन की दुकानों में राशनकार्ड धारको के नाम की लिस्ट करनी होगी चस्पा, पात्र का राशन किसी अपात्र को नहीं खाने दिया जाएगा-रेखा आर्या


खाद नागरिक आपूर्ती व उपभोगता मामले मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने आज बनबसा से वर्चुअल माध्यम से खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य सचिव व आयुक्त सहित सभी जिलों के जिला पूर्ती अधिकारी मौजूद रहे। 

बैठक में श्रीमती रेखा आर्य ने अधिकारियों को पात्र को हां अपात्र को ना मुहिम के तहत अभी तक विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही की है , की विस्तृत रिपोर्ट ली।  साथ ही सुझाव भी लिए। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि खाद्य विभाग को कहा गया है कि सभी राशन की दुकानों में सूची लगानी होगी जिसमें पात्र और अपात्र के मानक सहित 1967 टोल फ्री नंबर की जानकारी देनी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जिस भी ग्रामसभा से अपात्र का नाम कटेगा तो उसी ग्राम सभा से ही पात्र व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाएगा। मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि किसी किसी जिले से लोग स्वयं ही अपना नाम कटवा रहे है और एक हजार से पंद्रह सौ नाम भी अपात्रों के कटे हैं । इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए मंत्री महोदय ने कहा कि इस मुहिम के प्रचार प्रसार के लिए नगरपालिका की कूड़ा उठाने की गाड़ियों , गैस की गाड़ियों, पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से जनजागरण चलाया जाएगा।

इस दौरान वर्चुअल बैठक में सचिव व आयुक्त खाद्य IAS श्री सचिन कुर्वे , अपर सचिव व आयुक्त  प्रताप शाह , अपर आयुक्त निदेशालय खाद्य  पीएस पांगती , देहरादून के जिला पूर्ती अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी सहित सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।
नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल। 20-04-2025 05:46 PM

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...