Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड भिलंगना में विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण।

06-06-2022 01:37 AM

 घनसाली

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखण्ड भिलंगना रेंज में वन विभाग और दामिनी इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में तहसील परिसर घनसाली और मुख्य बाजार के ऊपर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमे वन विभाग और ब्रमकुमारी फाउंडेशन ने 50 से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण किया। साथ ही तहसील परिसर मै साफ-सफाई भी की गई। वहीं इस पूरे कार्यक्रम पर भिलंगना वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल का कहना है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर टिहरी वन प्रभाग के भिलंगना रेंज के द्वारा 50 पेड़ तहसील परिसर में लगाए गए जबकि 25 पेड़ मुख्य बाजार घनसाली के ऊपर लगाए गए। उन्होंने कहा कि आज का महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता का था जिसमें हम सभी लोगों ने तहसील प्रशासन,पुलिस प्रशासन और वन विभाग साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया और जिसमे वृक्षारोपण का कार्यक्रम पर जोर दिया गया।वही इस मौके पर ब्रह्मकुमारी बहन सुषमा ने सभी लोगों से पेड़ों को संरक्षित रखने का संकल्प दिलवाया।

इस मौके पर एसडीएम घनसाली के0एन0 गोस्वामी, घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, रेंजर वन विभाग आशीष नौटियाल, तहसीलदार महीसा शाह,  अनुभाग अधिकारी रविन्द्र नैथानी, राजयोगिनी बहन बी0के0 सुषमा, राजयोगिनी बहन निशा, पूर्व उपप्रमुख जाखणीधार साहब सिंह कुमाई, सहकारिता निदेशक टिहरी गढ़वाल गोविंद सिंह रावत, पुष्पा रावत, मीना रावत, सुभद्रा सजवाण, लता रावत, अविलेश कुमाऊं, केशव गैरोला आदि कई लोग एवं विभागों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakhand: टिहरी के बेटे रोहित ने फतह किया माउंट एवरेस्ट
Uttarakhand: टिहरी के बेटे रोहित ने फतह किया माउंट एवरेस्ट 23-05-2025 07:38 AM

नई टिहरी: टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम खाली-पाली मगरौं निवासी युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एक बार फिर अपनी साहसिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह क...