Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Pauri: पूर्व सैनिक के साथ एसआई ने की अभद्रता, पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग।

29-04-2024 08:37 PM

 पौड़ी :-   

    भगवान सिंह - मुख्यालय पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर के समीप पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने पूर्व सैनिक के साथ पुलिस के सब इंस्पेक्टर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी जताई। तथा जिलाधिकारी व एसएसपी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि रखणीखाल तहसील के डाबरी वल्ली के रहने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी अपने गांव डाबरी से दुपहिया वाहन से रखणीखाल जा रहे थे। बताया कि रास्ते में उनके द्वारा दो वृद्ध महिलाओं जिसमें से एक बीमार थी को सहायता के लिए लिफ्ट दी जिनको कि उनके द्वारा रिखणीखाल अस्पताल ले जाया जा रहा था। बताया कि रखती खाल पुलिस थाने के समीप बस स्टॉप पर सब इंस्पेक्टर संजय सिंह असवाल द्वारा चेकिंग के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

    पूर्व सैनिकों का कहना है कि पूर्व सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने मामले में जिलाधिकारी एवं एसएसपी को ज्ञापन देते हुए जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पूर्व सैनिक कल्याण संगठन समेत सभी पूर्व पूर्व सैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर यूकेडी से लोकसभा प्रत्याशी रहे आशुतोष नेगी द्वारा अपना समर्थन पूर्व सैनिकों को दिया गया और मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। मामले में एसएसपी लोकेश्वर सिंह तथा जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने भी निष्पक्ष रूप से उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...