ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





नरेंद्रनगर, टिहरी:-
महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने के मकसद से सरकार ने प्रदेश भर के 10 पहाड़ी जनपदों में पहली बार महिला होमगार्ड की भर्ती निकाली है,
जैसे-जैसे आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे टिहरी जिला होमगार्ड कार्यालय नरेंद्रनगर में आवेदन पत्र जमा करने वाली भर्ती के इच्छुक महिला अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ती जा रही है, जनपद के दूर दराज विकासखंडों से महिलाएं आवेदन फार्म जमा करने नरेंद्रनगर स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय पहुंच रहे हैं।
होमगार्ड की भर्ती की इच्छुक महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है,
महिलाओं का कहना है कि वे स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी बनने के साथ समाज की सेवा करना चाहती हैं,
बताते चलें कि जनपद टिहरी में सामान्य तथा आरक्षण के कुल मिलाकर 31पदों पर भर्ती की जानी है, इन 31 पदों के लिए अब तक का 900 आवेदन फार्म जमा हो चुके हैं,आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त निश्चित है
सहायक जिला कमांडेंट विजयपाल ने बताया कि शारीरिक परीक्षा, आगामी 1 से 7 सितंबर तक श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान मुनी की रेती में संपन्न कराई जाएगी।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...