ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:-
भिलंगना प्रखंड के पट्टी नैलचामी के आधा दर्जन से अधिक गांवों में वर्षों से सड़क सुविधा कि मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अन्य ग्रामीणों ने घनसाली मुख्य बाजार से लोनिवि कार्यालय तक ढोल नगाड़ों के साथ झलूस निकाल कर विभाग के मुख्यालय में प्रदर्शन किया और शीघ्र ग्रामीणों कि एक सूत्रीय मांग पर अमल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है बाद में विभाग के अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
भिलंगना प्रखंड में लोक निर्माण विभाग अपनी लपवारही के कारण लगातार शुर्खियो में बना रहता है। सोमवार को पट्टी नैलचामि के ग्राम पुंडोली,मलयकोट,ठेला, तितराणा, बड़ीयार,धार गांव, हो लटा,कोठी, के सभी ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने मुख्य बाजार घनसाली से लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी कर झूलुश निकाला और ढोल नगाड़ों के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अपनी एक सूत्रीय मांग को धरना प्रदर्शन किया और शीघ्र ही समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं ग्राम प्रधान यशवंत गुंसाई,किशन बेदवाल, सुरजन राणा,वीरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि पट्टी नैलचामी के ठेला - गंडरा खाल, मोटर मार्ग, चौरा-भटवाड़ी, थोलधार - सरोली,जगदी - तीतराणा, मोटर मार्गो सहित सात सड़के ऐसे है जिन कि शासन से स्वीकृति मिलने के बावजूद भी बिभगा डीपीआर भेजने को तैयार नहीं हैं। वर्षों बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान देने के तेयार नहीं हैं जिस से छेत्र के जनप्रतिनिधिों को विभाग के खिलाफ यह कदम उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र ही समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। बाद में जनप्रतिनिधियों ने लिखित आश्वासन के बाद ही धरने से उठने चेतवानी दी है जिस पर विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह खाती ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर सभी लंबित पड़ी सड़को का डीपीआर तेयार कर शासन को भेज दी जाएगी।जिस के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर दिनेश गुसाईं,भजन सिंह, विरेंद्र राणा, राकेश भट्ट, क्षेेपंस राजेंद्र बिष्ट, पूजा देवी,मकान सिंह, त्रेप न सिंह,प्रताप सिंह, राज विजय गुसाईं, राम लाल, लक्ष्न्मी देवी,आदि मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...