ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
लोहाघाट, चंपावत:-
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट - प्रशासन द्वारा जन समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जाने वाले तहसील दिवसों से लोगों का अब मोहभंग होता जा रहा है। लोग अब तहसील दिवस में आकर अपनी समस्याएं रखने में रूचि नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को लोहाघाट में आयोजित तहसील दिवस में एक फरियादी और एक अधिकारी पहुंचा। फरियादी ने पेयजल की समस्या रखी। न तो लोगों की समस्याएं सुनने के लिए विभागीय अधिकारी पहुंचे थे और न हीं समस्याएं लेकर फरियादी ही पहुंचे। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि तहसील दिवस में विकास खंड लोहाघाट के ग्राम पंचायत मौड़ा की ग्राम प्रधान माया देवी ने पेयजल समस्या होने पर शिकायत की है। इसके अलावा कोई भी फरियादी और न हीं अधिकारी तहसील दिवस में पहुंचा। तहसीलदार ने बताया कि अब प्रत्येक महिने में जिले की दो तहसीलों में जिला स्तरीय तहसील दिवसों का आयोजन हो रहा है। जिसमें जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ जन समस्याओं को सुनने के साथ उनका निस्तारण कर रहे हैं।
लोहाघाट के तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि अगले माह दो मई को बाराकोट में जिला स्तरीय तहसील दिवस में जिलाधिकारी लोगों की समस्याएं सुनेंगे। और अब लोग अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री पोर्टल या अन्य माध्यमों से हल कर रहे हैं जिस कारण तहसील दिवस में बहुत कम फरियादी आ रहे है वहीं लोगों ने कहा तहसील दिवस में समस्याओं का समाधान तो होता नहीं है सिर्फ समय की बर्बादी होती है जिस कारण लोगों का तहसील दिवस से मोहभंग होता जा रहा है।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...