फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित, प्राचार्य ने दी व्यापक जानकारी
01-12-2025 04:44 PM
लंबगांव, टिहरी गढ़वाल, 1 दिसंबर 2025
अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष में फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय, नौघर लंबगांव में जंतु विज्ञान विभाग (डॉ. नीलम सैनी) एवं वनस्पति विज्ञान विभाग (श्रीमती प्रियंका डिमरी) के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और महाविद्यालय कर्मियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स और एचआईवी संक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने से हुई। उन्होंने बताया कि एड्स (Acquired Immunodeficiency Syndrome) एचआईवी संक्रमण का अंतिम और गंभीर चरण है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है और व्यक्ति संक्रमणों तथा कुछ प्रकार के कैंसर का आसानी से शिकार हो सकता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि एचआईवी का संक्रमण मुख्यतः असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के प्रयोग, तथा संक्रमित रक्त के संपर्क से फैलता है। वहीं, साथ बैठने, हाथ मिलाने, गले लगाने या एक साथ भोजन करने जैसे सामान्य व्यवहारों से यह फैलता नहीं है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आर्ट (Antiretroviral Therapy) की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि समय पर उपचार और जागरूकता से एड्स को रोका जा सकता है।
प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने वायरस की संरचना, उसके संक्रमण की प्रक्रिया और रोकथाम के तरीकों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि—
“ज्ञान ही सुरक्षा है और जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अफवाहों से दूर रहते हुए सही जानकारी पर भरोसा करने और समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी निभाने की बात कही।
कार्यक्रम का सफल संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष मयनी चौधरी द्वारा किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सभी मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और संवेदनशील समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।