Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri News: छतियारा खवाडा मोटर मार्ग पर एक और दुर्घटना, पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त।

21-01-2023 02:03 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील में छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाओं का थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीते गुरुवार देर रात्रि को छतियारा गांव के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गर की छत में गिर गया था जबकि आज शनिवार सुबह सुबह एक पिकअप वाहन कर्णगांव के पास गदेरे में गिर गया । 

    बताया जा रहा है पिकअप वाहन चमियाला से राशन सामग्री लेकर बासर क्षेत्र की तरफ जा रहा था जो कर्णगांव के पास अनियंत्रित होकर 10 मीटर खाई में गिर गया। वहीं बताया जा रहा है कि वाहन संख्या UK08CA 1419  चालक का नाम विक्रम सिंह पंवार बताया जा रहा है, जबकि चालक के नाक और सिर पर मामूली चोट आई है। 

    ग्रामीण कुलदीप रावत ने बताया कि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग हादसों का मोटर मार्ग बन चुका हैं, इस मोटर मार्ग पर हर दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती है, लेकिन लोक निर्माण विभाग है कि सुनने का नाम नहीं ले रहा है। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर पता ही नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, वहीं मोटर मार्ग पर अघिकांश जगहों पर दीवारें भी टूट रखी है जबकि आज कल सर्दी की वजह से पाला भी खूब देखने को मिल रहा है जिस पर कई बाइक वाले फिसल चुके हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग है कि आंखों पर पट्टी बांधे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान। 19-04-2025 09:24 PM

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...