ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली:-
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहे है। जहां अल्मोड़ा में हुए हादसे से प्रदेश में शोक की लहर है तो वहीं टिहरी के घनसाली में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बूढ़ाकेदार-चमियाला मोटरमार्ग पर चमियाला जा रहा वाहन संख्या UKO7CA 1179हादसे का शिकार हो गया है। हादसा बुधवार को बूढ़ाकेदार-चमियाला मोटर मार्ग पर लोकजीवन विकास भारती, बूढाकेदार के समीप 50 मीटर गहरी खाई युटिलिटी वाहन जा गिरा जिसमें दो लोग घायल हो गए।घायलों की पहचान प्रकाश पुत्र भरत लाल उम्र 28 वर्ष जखन्याली, घनसाली व प्रवेश नौटियाल पुत्र भानू प्रसाद नौटियाल निवासी जखन्याली, घनसाली के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार दोनो को हल्की खरोंचे आई है।तहसीलदार बिरम सिह पंवार ने बताया कि गाड़ी में सवार दोनो व्यक्तियो को हल्की छोटे आई है जिन्हें उपचार देने के बाद घर भेज दिया है और गाड़ी को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया है।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...