Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri news: प्रधान ऋषिता श्रीयाल के नेतृत्व में रोपण से पोषण कार्यक्रम का आयोजन।

17-07-2023 09:42 PM

घनसाली:- 

    रिर्पोट: दीपक श्रीयाल - विकास खंड भिलंगना के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया है। विकास खंड भिलंगना के खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल के नेतृत्व में सभी ग्रामीण महिला पुरुष व अधिकारियों ने ग्राम पंचायत जखन्याली में निर्मित प्रधान मंत्री अमृत सरोवर के आस पास की जगहों पर फलदार पौधों का रोपण किया है।

    सोमवार को प्रदेश भर में मनाए जा रहे उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला कार्यक्रम के तहत विकास खंड भिलंगना के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल के नेतृत्व में हरेला पर्व बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्रमोहन मोहन नौटियाल ने कहा कि हरेला पर्व का उद्देश्य सिर्फ धरती पर हरियाली लाना ही नहीं बल्कि यह लगातार हो रहे ब्लोबिंग वॉर्म के संतुलन को बनाए रखने में भी रामबाण साबित होगा, अत्याधुनिक पेड़ो के कटान से पर्यावरण लगातार दूषित हो रहा है जिस को बचाने के लिए यह भविष्य में एक बहुत बड़ा कदम है। वहीं कनिष्ठ प्रमुख सी एम नौटियाल ने प्रधान ऋषिता श्रीयाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऋषिता श्रीयाल के नेतृत्व में जखन्याली गांव ने विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधि मनरेगा से दूरियां बना रहे हैं वहीं जखन्याली गांव की प्रधान ऋषिता ने मनरेगा के अंतर्गत गांव में तमाम प्रकार के विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर एक मिसाल पेश की है, जिसमें 22 मीटर लम्बा पैदल पुल भी शामिल है‌। ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने कहा कि हरेला पर्व ही नहीं अन्य समय में भी सभी लोगो को अपने घर व खेतो के किनारों में फलदार व छायादार वृक्षों को लगाना चाहिए जिस से हमें शुद्ध हवा पानी मिल सके इस मौके पर सभी मौजूद ग्रामीण व अधिकारियों ने अमृत सरोवर के चारों ओर कई प्रजाति के फलदार पौ धो का रोपण किया है इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, सहायक खंड विकास अधिकारी डीएस असवाल, मनरेगा उप कार्यक्रम अधिकारी अनुज बहुगुणा,अवर अभियंता शिव प्रसाद जोशी, राजस्व उप निरीक्षक अनिल थपलियाल, ग्राम रोजगार सेवक दुर्गेश सेमवाल, ग्राम विकास अधिकारी विनोद चमोली, एडीओ पंचायत शुमित शर्मा, जय वीर सिंह मियां, ममता नौटियाल, अनीता श्रीयाल, शांति प्रसाद गैरोला, रुकम लाल रायी, रमेश चंद्र, लाल, दिनेश लाल, बबीता देवी, विजय देवी, सुरमा देवी, देवी, सोनम देवी, प्रियंका देवी, कलावती देवी, रतनी देवी, रतनी देवी थापा, कृष्णा देवी, लक्ष्मी देवी, कौशल्या देवी, कलावती देवी, माडू दास, एनआरएलएम की टीम सहित कई लोग मौजूद रहें।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...