Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

PM Narendra Modi Kedarnath and Badrinath Visit | प्रधानमंत्री मोदी लेंगे भगवान बद्री केदार का आशीर्वाद।

20-10-2022 11:51 AM

केदारनाथ:- 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं । पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आ रहे है ... इसके साथ ही पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन और सरकार अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगा हुआ है ।

    हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से ठीक पहले पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं ...पीएम के केदारनाथ धाम के दौरे को देखते हुए मंदिर समिति ने धाम को कई क्विंटल फूलों से सजाया, प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे बाबा केदार धाम पहुंचेंगे.....पीएम बाबा केदार के धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री सुबह करीब 8:30 बजे बाबा केदार के दर्शन करेंगे और सुबह की पूजा में शामिल होंगे....इसके बाद पीएम केदारनाथ धाम में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे इसके साथ केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वही पीएम मंदाकिनी आस्था पथ के बाद सरस्वती आस्था पथ का भी निरीक्षण करेंगे ...

    21 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ धाम रवाना हो जाएंगे जहां 11:30 बजे प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे उसके बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे प्रधानमंत्री का 12:30 बजे माणा गांव के लोगों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है इस के बाद पीएम सेना और ITBP के जवानों के साथ दिवाली भी मनाएंगे ।

     प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य सरकार सभी तैयारियों को पूरा करने में जुटी हुई है जबकि बद्री केदार मंदिर समिति और पर्यटन विभाग के अधिकारी भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी कर रहे हैं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बदरीनाथ को लेकर लगाव किसी से छिपा नहीं है कई मौकों पर प्रधानमंत्री ने दोनों धामों की साधना की है उन्होंने कहा की उत्तराखंड के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है।

    मंदिर के पुजारियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आना और खासकर केदारनाथ और बदरीनाथ आना यह बड़े सौभाग्य की बात है बदरीनाथ धाम के पुजारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि पीएम मोदी जैसी पूजा चाहेंगे वैसी पूजा करवाई जाएगी । भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि पीएम के आने से आस्था, व्यवस्था और लोगों का और धाम की तरफ लोगों का झुकाव और पड़ेगा। मंदिर समिति के सदस्य का भी कहना है कि सौभाग्य की बात है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...