ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीन्यू होली लाइफ इंटर कालेज में विद्यालयी क्रियाकलापों की सक्रियता बढ़ाने हेतु छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद लखन को प्रथम सेनापति व रा...




टिहरी:-
भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के मनाया गया। मुख्य अतिथि चमियाला नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें सरस्वती वंदना से लेकर अनेकों गढ़वाली हिन्दी गीतों पर छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी ।
वहीं मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय छात्रा नैना और विनीत सिंह, विस्मित कोटनाला, दिया पंवार, आदित्य को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया, नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने विद्यालय में भव्य गेट की घोषणा की व विद्यालय को हर संभव मदद देने का विश्वास दिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, पीटीए अध्यक्ष पूरण परमार, सभासद महेंद्र सिंह, संजय पोखरियाल, डॉ वीरेन्द्र राणा, सोहन नेगी, प्रधानाचार्य रविंद्र तनवर, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, पूर्व प्रधानाचार्य हुकम सिंह रावत, कूंवर सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा, विजेंद्र बिष्ट, पूर्व जिपंस आनंद व्यास, राजपाल नेगी, हर्षमणि उनियाल, कमल पंवार, लोकेंद्र रावत, संजय गुसाईं, दाताराम पुर्वाल, चंद्रवीर नेगी, शैलेन्द्र, सचिन पोखरियाल, अमित वेदवाल, आशू राणा व विद्यालय शिक्षक रणवीर राणा, उत्तम कोहली, संजीव सेमवाल, उत्तम सेमवाल, राजेन्द्र राणा, शोभा शर्मा, विनीता कोटनाला, अंबेश्वरी सुरीरा, लता थपलियाल, गीता शाह, आशीष भंडारी, सुनील बिष्ट, रोशन शाह, दिनेश बिजल्वाण, आनंद भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीन्यू होली लाइफ इंटर कालेज में विद्यालयी क्रियाकलापों की सक्रियता बढ़ाने हेतु छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद लखन को प्रथम सेनापति व रा...