Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Narendra nagar, Tehri news: मेले के बीच पोखरी महाविद्यालय ने चलाया नशामुक्ति अभियान।

25-04-2023 09:54 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

    रिपोर्ट: वाचस्पति रयाल - उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में पौराणिक काल से बैशाख के महीने मेले आयोजित किये जाते हैं, ये मेले तारीखों के नहीं बल्कि गते के आधार पर आयोजित होते आये हैं, पौराणिक जमाने से शुरू यह परंपरा हमारी संस्कृति और सभ्यता की द्यौतक मानी जाती है। इन मेलों में दूर - दूर गांवों में व्याही बहिनें, माँ -अपनी बेटियों तथा नाते रिश्ते दार एक दूसरे से मेलों में मिलकर एक दूसरे के सुख:दुख के भागी बना करते थे।

    ऐसे मेलों में जहाँ आपसी भाई-चारा, मेलजोल का अनूठा संगम दृष्टिगोचर हुआ करता था, वहीं इन मेलों की तमाम गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन कर यह साफ हो जाता है कि ये मेले हमारे आपसी सद्भाव, लगाव, मजबूत व्यवहारिक सामाजिक संरचना की रीढ़रज्जू हुआ करते हैं।

   ठीक ऐसा ही पौराणिक नजारा गजा के मेले में दिखाई दिया, यह मेला हर वर्ष 12 गते बैशाख लगा करता है, व्यापारी दुकानदारों ने ऋषिकेश नई टिहरी, चंबा व देवप्रयाग आदि स्थानों से आकर यहाँ तरह-तरह के खिलौने, मिठाइयां सहित अन्य सामानों की दुकानें जोरदार तरीके से सजाई हुई हैं। गांव-गांव से मेला देखने वाले(थौलेर) रंग-बिरंगी पोशाकों में मेला देखने पहुंचे हुए हैं, महिलाओं की भीड़ पुरुषों के मुकाबले मेले में कई गुना अधिक है, गजा की मेले की रौनक देखते ही बनती बनती है।

    युवाओं में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए पोखरी महाविद्यालय के एनएसएस की छात्र-छात्राएं बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियाँ लेकर एनएसएसए के कार्यक्रम अधिकारी डा०राम भरोशे व नरेन्द्र बिजल्वाण के नेतृत्व में 12 किलोमीटर दूर गजा मेले में पहुंचे, जहाँ उन्होंने जबरदस्त नारेबाजी के साथ नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया।

    इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक सचिन पुंडीर के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे। बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम की मेले में आए लोगों ने जमकर प्रशंसा की है, और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को चलाए जाने की जबरदस्त आवश्यकता है,ताकि युवा गलत रास्ते पर न पड़ें।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...