Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गुलदार

18-04-2022 10:37 AM

पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गुलदार

मंदाकिनी नदी की ओर से गांव की तरफ भागते दिख रहा गुलदार पुलिस चैकी से दो किमी की दूरी पर पुलिस कर्मचारियों ने मोबाइल से बनाये गुलदार के वीडियो

अब सोशल मीडिया पर गुलदार के वीडियो हो रहे वायरल, लोगों में डर का माहौल

रुद्रप्रयाग

 केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तिलवाड़ा स्थित पुलिस चैकी के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों ने अपने मोबाइल पर भी दूसरी जगह गुलदार को कैमरे में कैद किया है। कैमरे में कैद होने के बाद गुलदार के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तिलवाड़ा के आस-पास क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से लोगों में भय का माहौल है।

बता दें कि शनिवार रात के समय केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तिलवाड़ा स्थित पुलिस चैकी मेें लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हुआ है। गुलदार मंदाकिनी नदी की ओर से गांव की जा रहा है, जबकि पुलिस चैकी से दो किमी की दूरी पर नगर पंचायत तिलवाड़ा के डंपिंग जोन के पास पुलिस कर्मचारियों ने मोबाइल पर गुलदार को कैमरे में कैद किया है। यहां पर गुलदार ऊपर जंगल की ओर से आकर नीचे मंदाकिनी नदी की तरफ जा रहा है। गुलदार पर वाहन की लाइट पड़ते ही, वह तेजी से नीचे की ओर भाग रहा है। तिलवाड़ा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। आये दिन गुलदार ग्रामीणों को दिखाई देता है, जिसके बाद पुलिस की ओर से ग्रामीणों को सचेत किया जाता है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं है। ऐसे में लगता है कि वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग भी की है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...