Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi News: महिलाओं के लिए प्रेरणा है पूनम।

18-03-2023 02:11 PM

उत्तरकाशी:- 

    कहते हैं कि अगर इंसान कुछ करने की चाह रखता है तो वह कुछ भी कर सकता है इसी कहावत को सार्थक किया है जनपद उत्तरकाशी की पूनम नौटियाल ने जिसके लिए उनकी तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में की है।

    बेहद साधारण परिवार में जन्मी पूनम के पिता एक पूर्व सैनिक है, जिन्होंने पूनम को बड़ी मेहनत से ए एन एम का कोर्स करवाया इसी बीच इनकी शादी हो गयी थी फिर पहली पोस्टिंग हुए अपने जनपद से बहुत दूर बागेश्वर जनपद में हो गयी थी परिवार से बहुत दूर जहां की भाषा भी समझना मुश्किल था, वहां पर कई स्वास्थ्य केन्द्रों का प्रभार मिला पर इसी बीच कोविड की महामारी से लोकडाऊन सुरू हो गया जिसमें कि मुस्किल हालातों में पूनम ने अपने मात्र 6 महीने के बच्चे को छोड़कर कोविड वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और सत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिसकी तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मन की बात में की है पूनम मानना है कि कोविड काल में हमेशा डर बना रहता था कि मेरे बच्चे को कुछ न हो जाए पर इस समय साथ दिया इनके पति ने जो बच्चे की देखभाल करते ओर पूनम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करती जिसके कारण वह शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करने में सफल रही।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...