प्रदेश में हो चुका है चारधाम यात्रा का आगाज, लेकिन बीएसएनएल की स्थिति जस की तस।
07-05-2022 11:45 AM
टिहरी
प्रदेश में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है लेकिन चार धाम मार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार की व्यवस्था जस की तस बनी है जबकि बीएसएनएल की सेवा कई दिनों से ठप ....
उत्तराखंड प्रदेश में आगमन 3 मई से चार धाम यात्रा के कपाट खुल चुके हैं, वहीं देश विदेशों से मां यमुना गंगा और भगवान बदरी केदार के दर्शन के लिए हजारों लाखों दर्शक भी बेताब हैं।
जबकि प्रदेश के चार धाम मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात करने वाली प्रदेश बीजेपी सरकार, भारत सरकार के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड की सुध तक नहीं ले पर रहा है ।
टिहरी जनपद के अधिकांश क्षेत्रों और चार धाम मार्गों पर बीएसएनएल की सेवाएं विगत काफी दिनों से ठप पड़ी है। वहीं सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिस कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को बीएसएनएल की दूरसंचार व्यवस्थाओं की दिक्कतों से परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
जन प्रतिनिधियों की बातों को कर देते हैं अनसुना
बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता तो दूर जनप्रतिनिधि भी व्यवस्था दुरुस्त करने को बोले तो बीएसएनएल के ढीट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ता ।
प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना की ब्लाक प्रमुखा बसुमती घणाता ने बताया कि उनके द्वारा अधिकारियों को कही बार क्षेत्र में बीएसएनएल की दूरसंचार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने टाल मटोल कर उनकी बातो को गंभीरता से नहीं ली और आज तक उनके कहने पर क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था को बहाल नहीं किया ।