ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
पंकज भट्ट, घनसाली टिहरी:-
विकास खंड भिलंगना के ग्राम प्रधानों ने आगामी एक जनवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले शोसेएल आडिट व एनएमएमएस सिस्टम से मस्टरोल निकालने का विरोध प्रकट कर ब्लॉक मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी के माध्यम से अपनी दो सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही न होने पर ब्लॉक मुख्यालय में ताला बंधी करने की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत स्तर पर भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत अभी तक ग्राम प्रधानों के द्वारा ऑफ-लाइन मस्टरोल निकालने की विधि से गांवो में विकास कार्य किए जा रहे थे लेकिन भारत सरकार ने एक जनवरी से अब एनएमएमएस नेशनल मोबाइल मंट्रिंग सिस्टम से करने का निर्णय लिया है जिसका ग्राम प्रधान विरोध करने लगे हैं । जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने ग्राम प्रधान के ऊपर एनएमएमएम सिस्टम तो लागू कर दिया है लेकिन भिलंगना के कई गांव अजा भी मोबाइल नेटवर्किंग कि समस्या से झुंज रहे है जहां से मोबाइल से बात तक नहीं हो पति है वहां से एनएमएमस सिस्टम के माध्यम से कैसे मस्ट्रोल निकाले जाएंगे जिस का ग्राम प्रधान विरोध करते हैं सभी ग्राम प्रधानों ने सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच कर अपनी मांगो पर अमल न होने पर सांकेतिक धरना दिया और जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही न होने पर ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंधी करने की चेतावनी दी है जिस का ज्ञापन ग्राम प्रधानो ने ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, व एसडीएम को दिया है।
इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, विक्रम सिंह नेगी, विनीता देवी, रेखा देवी, ऋषिता श्रीयाल, मान सिंह रावत, राजेश्वरी देवी, दीपक पैन्यूली, सुनील सेमवाल, बस्तीराम, भरत लाल, ओम प्रकाश नौटियाल, प्रीतम राणा, सुरजन सिंह राणा पुष्पा भंडारी, सुनीता देवी, मीना देवी लेखवार, गीता नेगी, सावित्री देवी, हेमा देवी, जयवीर सिंह रावत, मानवेंद्र सिंह राणा, राकेश बिष्ट, महिपाल सिंह, बुद्धि देवी, कु० लक्ष्मी, देवेश्वरी देवी, शशी देवी, सरिता देवी, सोना देवी, क्षे. पं. स. भारती रावत, कृष्णा गैरोला, मीना अंथवाल, यशवंत गुसाईं, किशन वेदवाल, विजयलक्ष्मी देवी, सोहन सिंह बिष्ट, भारती सजवाण, रविंद्र, बबीता देवी, कविता शाह, गौरी देवी सेमवाल, कविता देवी, सुलोचना देवी, उदय सिंह नेगी, ममता देवी, रामलाल शाह, संजय सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...