Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri News: प्रधानों ने की विकास खंड मुख्यालयों पर तालाबंदी, जारी है आंदोलन।

01-02-2023 10:23 PM

टिहरी:- 

        अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत एक जनवरी से आंदोलनरत ग्राम प्रधान टिहरी जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालय पर आज प्रधान संगठन के नेत्तृत्व में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया गया वहीं सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना मुख्यालय पर प्रधानों ने सोमवार से ही तालाबंदी कर रखी है।

    अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने सरकार व प्रशासन को विगत कई दिनों से केंद्र सरकार द्वारा नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के खिलाफ उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजा गया था, जिसमे विकास खंड के विभिन्न गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने से यहा कार्यक्रम लागू ना किया जाए, नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम को लेकर टिहरी जनपद के प्रधानों ने आज सभी विकास खंड मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर ताला जड़ दिया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है जबकि जनपद के तमाम सीमांत गांवों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है ।

ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय थौलधार में जड़ा ताला।

जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में किया जोरदार प्रदर्शन।

एनएमएमएस सिस्टम को वापस लेने की मांग की।

    आज ब्लॉक मुख्यालय थौलधार में विकासखंड के ग्राम प्रधान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकत्रित हुए, और नारेबाजी करते हुए ब्लॉक कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस बीच ग्राम प्रधानों की ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई परंतु ग्राम प्रधानों ने किसी की भी एक न सुनी और नारेबाजी करते हुए तालाबंदी कर दी। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान संगठन लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनुरोध करता आ रहा है परंतु शासन प्रशासन द्वारा उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है। हाल ही में 01 जनवरी 2023 से सरकार ने पूरे देश में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एन एमएमएस)के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया है। जबकि पहाड़ों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अधिकांश ग्राम पंचायतों/ तोकों में नेटवर्क नहीं है जिस कारण ऐसी पंचायतों में एन एम एम एस सिस्टम के द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति लगवाकर कार्य किया जाना संभव नहीं है फिर भी शासन प्रशासन द्वारा एन एम एम एस सिस्टम को बिना किसी प्रशिक्षण दिए जनप्रतिनिधियों के ऊपर थोप दिया गया है, जिस कारण पिछले एक माह से मनरेगा श्रमिक कार्य की मांग करने के बावजूद भी रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। जिससे ग्राम प्रधानों को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। मनरेगा के कुशल श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान भी मैटेरियल के साथ किए जाने से ग्राम पंचायतों में कुशल श्रमिक नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही एक बार में 20 कार्यों की बाध्यता ने भी ग्राम प्रधानों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। ऐसे में यदि किसी ग्राम पंचायत में 20 व्यक्तिगत लाभार्थियों की 20 व्यक्तिगत योजनाएं चल रही हो तो फिर 21वीं योजना के मस्टरोल तब तक नहीं निकल पाएंगे जब तक 20 योजनाएं सिस्टम में कंप्लीट शो न करें। ऐसे में ग्राम प्रधानों को लग रहा है की सरकार ने इस बार के पंचायत प्रनिधियों व पंचायतों को प्रयोगशाला बना दिया है। जिससे गांवों के विकास का पहिया जबरदस्ती कठिन शर्तें लगाकर जाम किया जा रहा है। पंचायतों के अधिकार तेजी के साथ दिन प्रतिदिन कम किए जा रहें हैं। लंबे समय से प्रधान संगठन पंचायतों को 29 विषय हस्तांतरित करने की मांग कर रहा है परंतु सरकार द्वारा इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 15वें वित्त की किस्त भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। मनरेगा योजनाओं के एस्टीमेटों को भी जिले से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में बहुत समय लग रहा है। जिससे विकास कार्य समय से प्रारंभ न होने के कारण कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक विलंब हो रहा है। ग्राम प्रधानों का कहना है की यदि जल्द ही सरकार इन मांगों को नहीं मानती है तो ग्राम प्रधान जिला मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय में उग्र धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। तत्पश्चात प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रधान संगठन का ज्ञापन प्रेषित किया। तालाबंदी करने वालों में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, उपाध्यक्ष गब्बर सिंह नेगी, दीवान पडियार, सुरेश राणा,बुद्धि आर्य, गंभीर पंवार, मुकेश रावत, देवचंद रमोला,चतर सिंह चौहान, बीना नेगी, विनोद भट्ट,अमरदेव भट्ट,बीरेंद्र अग्निहोत्री,नीलम देवी,बिनीता देवी,जमनोत्री देवी, राबिया बानू,विशिला देवी, पुष्पा जुयाल,गीता देवी, श्रीताज, मालती भंडारी,ओमप्रकाश बढ़ानी,मनोहर उनियाल,संगीता देवी,सावित्री देवी,विजयलक्ष्मी,मुकेश रतूड़ी, महावीर सेनवाल,रोबिन,सुरेंद्र नौटियाल,शैलेंद्री देवी, हरीश कुमार सहित प्रधान संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...