ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




नई टिहरी
पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि घनसाली क्षेत्र के तमाम हिस्सों में पिछले वर्ष और इस वर्ष जुलाई अगस्त जो आपदा आई है उसका जियोलॉजिस्ट सर्वे पूरा हो चुका है जिसमें दो सौ के लगभग परिवारों का विस्थापन होना है जबकि राजस्व टीम द्वारा भूमि का चयन किया जा रहा है वहीं तिनगढ़ के ग्रामीणों के लिए चयनित भूमि के सर्वेक्षण के लिए 30 सितंबर से भूगर्भीय टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा जिससे आपदा प्रभावित ग्रामीणों को अतिशीघ्र आवास बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से आपदा पीड़ितों के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है जबकि अक्टूबर तक सभी प्रभावितों को राहत राशि आवंटित करा दी जाएगी।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...