ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों मजदूर व फड़ ठेली वालों का सत्यापन किया गया तथा सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों का चालान किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा अपराधिक घटना...





टिहरी:-
रिपोर्ट: पंकज भट्ट - संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2022 (UPSC Civil Services Exam 2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। सबसे खास बात यह रही है कि 2021 की तरह 2022 के नतीजों में भी पहले तीन स्थान लड़कियों के नाम रहे हैं। दूसरी यह कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने टॉपर्स के मामले में आईआईटी समेत दूसरे बड़े संस्थानों को पीछे छोड़ दिया। तीसरा और महत्वपूर्ण फैक्ट यह है कि अब साइंस ही नहीं बल्कि ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स समेत दूसरे विषयों को पढ़ने वाले कैंडिडेट्स भी देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक में अपना अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं। विशेषज्ञों का भी कहना है कि इंजीनियरिंग व मेडिकल ग्रैजुएट के अलावा अब अलग-अलग विषयों में ग्रैजुएशन करने वाले भी सिविल सर्विसेज में सफल हो रहे हैं। वहीं विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ गांव पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को पास कर जहां परिजनों का नाम रोशन किया है वहीं पूरे क्षेत्र में नाम कमाया है। अब प्रणव गैरोला देश की सर्वोचतम सेवाओं में जाकर देश व प्रदेश की सेवा में समर्पित रहेंगे।
जी हाँ हम बात कर रहे मंगलवार को घोषित हुए यूपीएससी की परीक्षा परिणाम की जिसमें देश, प्रदेश के कई होनहारों ने अपने दम पर नाम रोशन किया है। उन्ही होनहारों में से एक जनपद टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ विकासखंड भिलंगना में पट्टी गोनगढ़ के आर्स गांव निवासी प्रणव गैरोला ने भी प्रदेश के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। यह पहला मौका है जब विकासखंड भिलंगना से कोई ग्रामीण क्षेत्र का होनहार छात्र यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश सेवा करने का मौका मिला हैं।
आपको बता दें कि प्रणव गैरोला की शिक्षा शुरुआत से ही चंडीगढ़ में हुई हैं। प्रणव की शिक्षा के क्षेत्र में काफी रुचि रही है। जिसकी वजह से प्रणव ने आज यूपीएससी में 925 वीं रैंक हासिल की हैं। प्रणव के पिता विजय प्रकाश गैरोला एक दवाई की कंपनी में काम करते है और माँ गृहणी हैै। प्रणव गैरोला के चाचा जय प्रकाश गैरोला (गैरोला लॉज चमियाला) ने प्रणव को परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर प्रणव की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है।
वहीं आपको बताते चलें प्रणव का परिवार सामाजिक कार्यों में भी पहले से ही जुड़े हैं, प्रणव के नत्थी लाल गैरोला आर्स गांव में कई वर्षों तक गांव के प्रधान रहे हैं। जबकि क्षेत्र के तमाम सामाजिक संगठनों ने बताया कि प्रणव गैरोला ने जहा अपने हुनर से आज देश कि टॉप सेवा में स्थान पाया है यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के बच्चे ने यह मुकाम हासिल किया हैं।
वहीं प्रणव गैरोला की इस कमियामी पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने भी बधाई देते हुए कहा कि आज गर्व का दिन है टिहरी के सीमांत गांव से देश की टॉप प्रशासनिक सेवा में प्रतिनिधित्व करना का अवसर मिला है, प्रणव हमारे क्षेत्र के नौजवानों और मेधावी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। अन्य छात्रों को भी इसी तरह से मेहनत करनी चाहिए और देश में सीमांत घनसाली का नाम रोशन हो। प्रणव की इस कामयाबी पर क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों ने भी बधाई दी हैं।
घनसाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों मजदूर व फड़ ठेली वालों का सत्यापन किया गया तथा सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों का चालान किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा अपराधिक घटना...