Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Leopard attack: गुलदार ने ली 3 वर्षीय मासूम आरभ की जान।

27-08-2023 03:14 PM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

    टिहरी गढ़वाल जनपद के विकासखंड प्रतापनगर, भरपुरिया गाँव में शनिवार देर शाम सुखदेव पँवार के पुत्र तीन वर्षीय आरभ को गुलदार ने निवाला बना डाला। आपको बता दें टिहरी कि जनपद के घनसाली व प्रतापनगर क्षेत्र में विगत वर्षों से कई लोग गुलदार का शिकार  हो चुके हैं लेकिन सरकार व वन विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया।

    वहीं शनिवार देर शाम भदूरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आदमखोर गुलदार ने घर के आंगन में आरव पर हमला कर दिया, जिसे उठा कर ले भागा। शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को खेत में छोड़़ कर भाग गया। बच्चे को चौण्ड हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव उत्तराखंड को परिजनों तक तात्कालिक सहायता एवं गाँव में दहशत के माहौल को देखते हुए वन कर्मियों की टीम गठित कर लगातार पैट्रोलिंग, गुलदार को पिंजड़े की सहायता से क़ैद करने, कैमरा, ट्रैप स्थापित किए जाने के निर्देश दिए  हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...