भगवान श्रीकृष्ण की तप स्थली में त्रिवार्षिक सेम नागराजा मेले की तैयारियां जोरों पर, सीएम धामी करेंगे शिरकत
26-10-2025 09:01 PM
टिहरी:-
टिहरी जनपद के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल सेम-मुखेम में भगवान श्रीकृष्ण की तपोभूमि मानी जाने वाली सेम नागराजा मंदिर में त्रिवार्षिक सेम नागराजा मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वर्ष यह मेला राजकीय स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष गोविंद रावत के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें मेले की व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार मेले में पारंपरिक सांस्कृतिक झांकियां, लोकनृत्य, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, यातायात और सुरक्षा की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद रावत ने बताया कि इस बार मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति से मेले की गरिमा और बढ़ जाएगी तथा सेम नागराजा धाम की पहचान राज्य और देश स्तर पर और अधिक सशक्त होगी।
बैठक में जिपंस, ग्राम प्रधानों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक सहयोग से मेले को सफल और भव्य बनाने का संकल्प लिया।
सेम नागराजा मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह क्षेत्र की संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता का भी अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। तीन वर्ष बाद लगने वाला यही मेला स्थानीय लोगों के लिए उत्सव और श्रद्धा का विशेष अवसर माना जाता है।
इस अवसर पर संरक्षक विजय पोखरियाल, राजेश्वर थपलियाल, विनोद राणा, महावीर भंडारी, गजेंद्र कंडियाल, रेखा असवाल, गंगा प्रसाद सेमवाल, देवी सिंह पंवार आदि तमाम जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे