Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: 48 वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की तैयारियां पूर्ण ,3 अक्टूबर से शुरू होगा मेला।

02-10-2024 08:40 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी मां की चरण स्थली नरेंद्रनगर में 3 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 मेला समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 अक्टूबर को मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।   रात्रि को दर्शक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएंगे तो वहीं दिन में विभिन्न खेलकूदों का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हैं, जिनसे गांव क्षेत्र सहित ,अन्य लोगों को विभागीय जानकारियां प्राप्त होंगी। मेले के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल व मेला समिति केअध्यक्ष/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तमाम तरह की व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। 

    बताते चलें कि यह मेला क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा हुआ है, इससे पूर्व, मेले के उद्घाटन मौके पर आए मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं के फल स्वरुप ही,नरेंद्र नगर -रानीपोखरी रोड तथा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर इसी मेले की देन हैं।

     मेले के उद्घाटन मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्षेत्रीय लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि पिछले कई बरसों से केंद्रीय विद्यालय व तपोवन-नरेंद्र नगर से कुंजापुरी रोपवे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मांगों  का क्षेत्रीय लोगों को अभी भी इंतजार है। लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उक्त मांगों की सौगात देकर, जनता के दिल  में नया विश्वास पैदा करेंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...