Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

परंपरागत विज्ञान का संरक्षण सराहनीय -सीडीओ जयकिशन

28-07-2024 08:17 PM

परंपरागत विज्ञान का संरक्षण सराहनीय, घराट जेसी मेहनत बनाती है घराटी- सीडीओ जयकिशन

समृद्ध परम्पराओ का संरक्षण सराहनीय - शैली डबराल महाप्रबंधक उद्योग

ओंकार 

घराट दिवस के सुअवसर पर मुख्य अतिथि जय किशन जी (I.A.S.) मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी ने कहा कि परम्परागत विज्ञान को संरक्षित करते हुए आजीविका उपार्जन का साधन बनाना घराट श्रृंखला का प्रयास सराहनीय है, पहाड़ी क्षेत्र में एसे ही सतत विकास के प्रयास तरक्की के नये द्वार खोलेंगी, विशिष्ट अतिथि मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी ने कहा कि घराट श्रृंखला जहाँ पारम्परिक विज्ञान का संरक्षण कर रही है वहीं स्थानीय जनमानस को स्थानीय संसाधनों के संरक्षण के साथ आजीविका के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं इस कार्य हेतु डंगवाल जी एवं उनके सभी साथी बधाई के पात्र हैं, पिछले वर्ष भी मुझे घराट दिवस के अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर प्रकृति के इस विज्ञान को जानने का मौका मिला, विशिष्ट अतिथि शैली डबराल महा प्रबंधक उद्योग ने कहा कि घराट श्रृंखला का कार्य मैं पिछले वर्ष से देख रही हूँ जो स्थानीय बेरोज़गारों को प्रेरित करने वाला है, पिछले वर्ष घराट पखवाड़े के मौके पर भी मेरे द्वारा प्रतिभाग किया गया अपनी समृद्ध परम्पराओं के संरक्षण हेतु ये बहुत सराहनीय है, विभागिय अधिकारी के रूप में उपस्थित उरेडा के परियोजना अधिकारी राकी सिंह जी ने इलेक्ट्रिकल घराट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम नाई ट्रावाईन डिजाइन कर घराट पर लगी अन्य मशीनों हेतु भी बिजली का उत्पादन इसी घराट के माध्यम से करींगे,इस अवसर पर ग्राम प्रधान अठाली ममता गुसाईं ने कहा कि घराट श्रृंखला स्थानीय महिलाओ के लिए यहाँ पर रोजगार सृजित कर अच्छे अवसर प्रदान कर रही है जो कि हम सब के लिए गौरव की बात है, घराट श्रृंखला के अध्यक्ष विजयेश्वर डंगवाल ने कहा कि ये हमारे गुरूदेव पद्म श्री एवं पद्म भूषण डाक्टर अनिल प्रकाश जोशी जी के अथक प्रयास से ही ये गाँव जैसा सरल विज्ञान बचा है जिस प्रकार गाँव अपने आप में सरल हैं, उसी प्रकार यह घराट का विज्ञान भी बहुत सरल एवं उपयोगी है, इस वर्ष इस कार्यक्रम की जानकरी उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को भी दी गई, महानिदेशक महोदय डाक्टर दुर्गेश पन्त जी ने इस आंचलिक विज्ञान के संरक्षण हेतू घराट श्रृंखला के सभी घराटीयों को बधाई दी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...