Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भिलंगना में ग्रामोत्थान रीप परियोजना के तहत प्रिंटिंग प्रेस एवं लेबलिंग यूनिट का शुभारंभ

13-09-2025 06:23 AM

घनसाली, 12 सितंबर 2025 – विकासखंड भिलंगना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत संचालित ग्रामोत्थान रीप परियोजना द्वारा वित्त पोषित संगम स्वायत्त सहकारिता ने ग्रामीण आजीविका संवर्धन की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने प्रिंटिंग प्रेस एवं लेबलिंग यूनिट का शुभारंभ किया, जो स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसर प्रदान करेगी।

महिलाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

इस पहल से क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को न केवल स्वरोजगार मिलेगा, बल्कि वे विभिन्न उत्पादन गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यूनिट की स्थापना से स्थानीय स्तर पर उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे बाजार में उनकी पहचान और मूल्य दोनों बढ़ेंगे।

नर्सरी इकाई का निरीक्षण

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आकाश स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित नर्सरी इकाई का धरातल पर निरीक्षण भी किया गया। यह नर्सरी महिलाओं को कृषि आधारित उद्यमों से जोड़ते हुए स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है।

कलेक्शन सेंटर का प्रस्तावित स्थल निरीक्षण

इसके अतिरिक्त, संगम स्वायत्त सहकारिता के लिए चयनित कलेक्शन सेंटर के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया गया। यह केंद्र भविष्य में क्षेत्रीय किसानों के लिए कृषि उत्पादों के भंडारण और विपणन का सशक्त माध्यम बनेगा।

अधिकारियों की उपस्थिति और सराहना

इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास विभाग टिहरी गढ़वाल, बी.डी.ओ. भिलंगना विपिन सिंह, ए.एम. अनुभव रयाल, ग्राम प्रधान राकेश भट्ट, ब्लॉक स्तरीय टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस परियोजना को ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।

NRLM की भूमिका

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों, विशेषकर महिलाओं को संगठित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। ग्रामोत्थान रीप परियोजना इसी दिशा में कार्य करते हुए स्थानीय संसाधनों के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में योगदान दे रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...