ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


इस पहल से क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को न केवल स्वरोजगार मिलेगा, बल्कि वे विभिन्न उत्पादन गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यूनिट की स्थापना से स्थानीय स्तर पर उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे बाजार में उनकी पहचान और मूल्य दोनों बढ़ेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आकाश स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित नर्सरी इकाई का धरातल पर निरीक्षण भी किया गया। यह नर्सरी महिलाओं को कृषि आधारित उद्यमों से जोड़ते हुए स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है।
इसके अतिरिक्त, संगम स्वायत्त सहकारिता के लिए चयनित कलेक्शन सेंटर के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया गया। यह केंद्र भविष्य में क्षेत्रीय किसानों के लिए कृषि उत्पादों के भंडारण और विपणन का सशक्त माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास विभाग टिहरी गढ़वाल, बी.डी.ओ. भिलंगना विपिन सिंह, ए.एम. अनुभव रयाल, ग्राम प्रधान राकेश भट्ट, ब्लॉक स्तरीय टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस परियोजना को ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों, विशेषकर महिलाओं को संगठित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। ग्रामोत्थान रीप परियोजना इसी दिशा में कार्य करते हुए स्थानीय संसाधनों के माध्यम से रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में योगदान दे रही है।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...