ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




देहरादून:-
सास और ननद की हैवानियत से पीड़िता को मिलने गुरुवार को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में उपचार हेतु भर्ती टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत रींडोल गांव की प्रीति जिसे देहरादून के विकासनगर जीवनगढ़ में ससुराल पक्ष की ओर से 15 दिन से लगातार मारपीट कर जलाया जा रहा था। उससे मुलाकात की और उसका हाल जाना।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वहां उपस्थित डॉक्टरों से प्रीति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और प्रीति व उसकी मां से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रीति के साथ इस प्रकार जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं डीआईजी पी रेणुका जी से इस विषय में संज्ञान लेने के लिए कहा है और निर्देश दिए हैं कि इस शर्मनाक अपराध को करने वाले प्रीति के ससुराल पक्षियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ।
अध्यक्ष राज्य महिला आयोग कुसुम कंडवाल को देख कर प्रीति की माँ सरस्वती देवी उनसे लिपट कर बिलखते हुए रो पड़ी। उन्होंने प्रीति एवं उसके परिवारजनों को आश्वस्त किया है कि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग प्रीति एवं प्रीति जैसी पीड़ित सभी महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और उनके हक के लिए, उन्हें न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है। आयोग इस प्रकार से महिलाओ के खिलाफ़ उत्पीड़न बिल्कुल सहन नही करेगा।
उन्होने इस मौके पर महिलाओं से निवेदन भी किया कि महिलाएं इस प्रकार के अपराधों को बिल्कुल भी सहन ना करे और ऐसी किसी भी घटना का यदि महिलाएँ शिकार होती है या प्रताड़ित करता है तो वह इसके विरुद्ध जरूर आवाज उठाएँ और महिला आयोग तक इस बात को पहुंचाए महिला आयोग सदैव उनके साथ खड़ा है।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...