Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में ट्यूशन के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे प्राइवेट स्कूल।

31-08-2024 07:31 PM

घनसाली -खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना के मुख्यालय घनसाली में निजी विद्यालयो में शिक्षा अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है निजी विद्यालय बच्चों के अभिभवकों से ट्यूशन के नाम पर मोटी रकम वसूल कर बेखोफ डकार रहे हैऔर शिक्षा विभाग मूकदर्शक बना हुआ है ।

 खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सटे नगर पंचायत घनसाली में प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा अधिकार अधिनियम की बेखोफ धज्जियां उड़ाई जा रही है आलम यह है कि कान्वेंट स्कूल से लेकर  सभी निजी विद्यालय क्लास में बच्चों की पढ़ाई पर कम ध्यान दे रहे है और ट्यूशन पर बुला रहे है जिससे गरीब लोग अपने पाल्यो को ट्यूशन नही भेज पा रहे है तो उनके बच्चे तनाव में आ रहे है ।जबकि परिजन स्कूल संचालकों से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी तक गुहार लगा चुके है लेकिन इस गोरख धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जबकि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को ट्यूशन नही पढ़ा सकता है उसके बाबजूद भी स्कूलों में खुले आम मोटी फीस लेकर ट्यूशन पढ़ाया जा रहा है   दिनेश सिंह रामचंद्र, ममता देवी,बीना देवी,गुड्डी देवी,प्रेमराम, विनोद,विकास,एम प्रसाद आदि का कहना है कि कॉन्वेंट स्कूल में पहली बार हाईस्कूल का बोर्ड है लेकिन यहां पूरे शिक्षक नही है साथ ही अनुभवहीन  है जो क्लास में बच्चों को सही तरीके से नही पढ़ा पाते है जिससे हमें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है स्कूल के अध्यापक स्कूल संचालकों की सह पर घर से अलग कमरा लेकर ट्यूशन पढ़ाते है  और मोटी फीस वशूलते है जिससे गरीब का बच्चा उतनी मोटी फीस नही दे सकता है तो वह नही पढ़ सकता है जिससे बच्चे तनाव ग्रस्त हो रहे है उन्होंने शिक्षा विभाग और प्रशासन ट्यूशन बंद करने की मांग की है ऐसा न होने पर स्कूलो के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है जिसकी जबाबदारी विभाग एवं प्रशाशन  की होगी।कान्वेंट स्कूल के डायसिस सेकेट्री जोमी का  कहना है कि कम मानदेय पर कोई भी अध्यापक घनसाली आने को तैयार नही है इसलिए टीचरों को ट्यूशन की छूट दी गई हैं।

वही खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा का कहना है कि अभी तक किसी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं कि गई है कोई शिकायत करता है तो जांच कर कारवाही की जाएगी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...