टिहरी की इस हॉट सीट पर नए चेहरे ने रचा इतिहास, पूर्व प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत सदस्य को 365 वोटों से हराया।
31-07-2025 07:56 PM
भिलंगना, टिहरी:-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में टिहरी जनपद की सबसे चर्चित और हॉट मानी जा रही दल्ला (आरगढ़-गोनगढ़) जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका बसन्वाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है।
प्रियंका बसन्वाल ने इस चुनावी मुकाबले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम रानी बिष्ट को 365 वोटों से हराकर सबको चौंका दिया।
दल्ला वार्ड में शुरू से ही टक्कर कांटे की मानी जा रही थी, लेकिन प्रियंका ने शांत, सधा हुआ जनसंपर्क और जमीनी पकड़ के बल पर अंतिम दौर में बढ़त हासिल करते हुए बाज़ी अपने नाम कर ली।
जीत के बाद प्रियंका बसन्वाल को क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
उन्होंने जीत का श्रेय जनता के आशीर्वाद, परिवार के सहयोग और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया।
प्रियंका ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और विकास की सोच रखने वाले हर मतदाता की जीत है। वह पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से जनसेवा करेंगी।
गौरतलब है कि इस सीट पर वर्षों से दबदबा बनाए हुए चेहरे को हराकर प्रियंका ने स्थानीय राजनीति में नया इतिहास रच दिया है।