ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली टिहरी:-
ग्रामीण मजदूरों की जायज मांगों और NMMS के विरोध को लेकर प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल के नेतृत्व में दूसरे दिन भी विकासखंड भिलंगना मुख्यालय में धरना प्रदर्शन जारी रहा।
विकास खंड भिलंगना के ग्राम प्रधानों ने आगामी एक जनवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले शोसेएल आडिट व एनएमएमएस सिस्टम से मस्टरोल निकालने का विरोध प्रकट कर ब्लॉक मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी के माध्यम से अपनी दो सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही न होने पर ब्लॉक मुख्यालय में ताला बंधी करने की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत स्तर पर भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत अभी तक ग्राम प्रधानों के द्वारा ऑफ-लाइन मस्टरोल निकालने की विधि से गांवो में विकास कार्य किए जा रहे थे लेकिन भारत सरकार ने एक जनवरी से अब एनएमएमएस नेशनल मोबाइल मंट्रिंग सिस्टम से करने का निर्णय लिया है जिसका ग्राम प्रधान विरोध करने लगे हैं । जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने ग्राम प्रधान के ऊपर एनएमएमएम सिस्टम तो लागू कर दिया है लेकिन भिलंगना के कई गांव अजा भी मोबाइल नेटवर्किंग कि समस्या से झुंज रहे है जहां से मोबाइल से बात तक नहीं हो पाती है वहां से एनएमएमस सिस्टम के माध्यम से कैसे मस्ट्रोल निकाले जाएंगे जिस का ग्राम प्रधान विरोध करते हैं सभी ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए कहा कि अगर जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो अब गांव से मनरेगा श्रमिकों को लाकर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, ओम प्रकाश नौटियाल, काजल देवी, लक्ष्मी देवी , रविंद्र, दीपक जखेड़ी, किशन बेदवाल, अनीता देवी, कंचन रावत, यशवंत गुसाईं , रामलाल शाह, सुरजन राणा, नगीना देवी, ममता देवी, आदि प्रधान मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...