घनसाली में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जन आंदोलन तेज, 43वें दिन भी धरना जारी
06-12-2025 05:02 PM
घनसाली।
घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरोध में चल रहा जन आंदोलन लगातार गति पकड़ता जा रहा है। घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा यह आंदोलन शनिवार को अपने 43वें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन बावजूद इसके आंदोलनकारियों का जोश कम नहीं हुआ है। धरना स्थल पर दैनिक विरोध जारी रहने के साथ-साथ अब आंदोलनकारियों ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने की पहल भी शुरू कर दी है।
शनिवार को इसी क्रम में हिंदाव पट्टी के ग्राम पंचायत बड़ियार में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों को स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, अस्पतालों में संसाधनों की कमी, डॉक्टरों की अनुपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। आंदोलनकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि मजबूत स्वास्थ्य ढांचा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और इसके लिए एकजुट होकर आवाज उठाना जरूरी है।
चौपाल में आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोग जिला पंचायत सदस्य विक्रम घणाता, संदीप आर्य, पुरुषोत्तम आर्य, शांति श्रीवाण, संजय शाह, विनोद लाल, सुनीता रावत सहित कई सक्रिय आंदोलनकारी मौजूद रहे। सभी ने ग्रामीणों को आंदोलन की रूपरेखा, उसकी मांगों तथा भविष्य की कार्ययोजना से भी अवगत कराया।
आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक घनसाली में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।