Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली की सड़कों पर फूटा जनाक्रोश, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह के पुतले की निकाली शवयात्रा।

30-10-2025 04:57 PM

घनसाली:- 

    टिहरी गढ़वाल जनपद के घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और दो महिलाओं की मौत के बाद जनता का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।

एक ओर पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 अक्टूबर से घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी है, वहीं दूसरी ओर सर्वदलीय स्वास्थ्य संघर्ष समिति ने भी 27 अक्टूबर से घनसाली बाजार में आंदोलन शुरू कर दिया है। दोनों ही संगठन क्षेत्र में सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधाएं और उप जिला चिकित्सालय की स्थापना की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

गुरुवार को आंदोलन ने नया मोड़ तब लिया जब सर्वदलीय स्वास्थ्य संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवीर सिंह नेगी और लक्ष्मी प्रसाद जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के पुतले की शवयात्रा निकाली। शवयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में “धन सिंह रावत मुर्दाबाद” और “घनसाली को न्याय दो” के नारे लगाए।

पुतले को ताबूत में रखकर बाजार से होते हुए भिलंगना नदी तक ले जाया गया, जहां उसे शवयात्रा के प्रतीकात्मक रूप में प्रवाहित किया गया। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने पुतले पर लिपटकर रोते हुए कहा, “धन सिंह चला गया”, जिससे पूरे वातावरण में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी झलकती रही।

आंदोलनकारी लोगों का कहना है कि यदि सरकार ने जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अनीशा रावत और रवीना कठैत की मौत के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर जनता आक्रोशित है।

जनता और संगठनों का एक ही कहना है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, घनसाली को चाहिए सशक्त स्वास्थ्य सुविधा और जवाबदेही।

इस दौरान जेष्ठ प्रमुख प्यार सिंह बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, आशा रावत,  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल, कुंवर सिंह रावत, दिनेश लाल, भरत सिंह राणा, अरुणोदय नेगी, प्रताप सजवाण, हिम्मत रौंतेला, ममता पंवार, मुन्नी देवी, विशन कंडारी, केदार मिश्रवाण, दिनेश पैन्यूली सहित बालगंगा महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही ।


ताजा खबरें (Latest News)

रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
रजत जयंती वर्ष पर शिक्षा का उत्सव, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 07-11-2025 07:56 AM

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी बोले, शिक्षा और नवाचार ही राज्य के उज्जवल भविष्य की कुंजीचंबा (टिहरी गढ़वाल)।उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशन में श्री देव ...