इगास बग्वाल पर भड़का जनाक्रोश: पिलखी में सांसद, स्वास्थ्य मंत्री और विधायक का पुतला दहन, आंदोलनकारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
01-11-2025 05:04 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और प्रसव के बाद अनीशा रावत व रवीना कठैत की मौत को लेकर भड़का जनाक्रोश इगास बग्वाल के पर्व पर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आंदोलन के आठवें दिन घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पिलखी अस्पताल के बाहर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह का पुतला दहन किया गया।
आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और भी उग्र स्वरूप दिया जाएगा।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी, बीडीसी सदस्य पिंकी देवी, अनुज शाह, उदय नेगी और लोकगायक शांति श्रीवाण सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार के दावों और धरातल की हकीकत में जमीन-आसमान का अंतर है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं, जिससे आम जनता लगातार परेशान है।
इधर, पिलखी अस्पताल परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन को विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का निरंतर समर्थन मिल रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यह संघर्ष सिर्फ दो महिलाओं की मौत के लिए न्याय नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की लड़ाई बन चुका है।
इस दौरान विक्रम घणाता, संदीप आर्य, पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह, दिनेश लाल, बीडीसी पुरुषोत्तम, कविता देवी, रतन सिंह, मुन्नी देवी, कृष्णा बेलवाल, सुनीता रावत, संजय लाल बालगंगा सेवानिवृत्त संगठन के उम्मेद सिंह चौहान, हुकम सिंह रावत, विजय राम जोशी, शुरवीर सिंह बिष्ट आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।