Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अनीशा रावत की मौत के बाद घनसाली में जनाक्रोश, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप।

16-09-2025 06:22 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक की तितराना नैलचामी निवासी अनीशा रावत की मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अनीशा रावत को 6 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती कराया गया था। यहां उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और कुछ समय बाद अपने घर लौट गईं। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने आवश्यकता से अधिक कट लगा दिया, जिसके चलते अनीशा को लगातार रक्तस्राव होता रहा।

स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दोबारा पिलखी अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पहले श्रीनगर बेस अस्पताल, फिर अंत में महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून रेफर कर दिया। लंबे इलाज के बाद भी अनीशा की हालत में सुधार नहीं हुआ और 15 सितंबर को उनकी मौत हो गई।

फिलहाल, अनीशा की मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश है, घनसाली बाजार सुबह से ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण रूप से आधा दिन तक बंद रहा जबकि तमाम दुकानदारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ बाजार में रेली निकालकर नारेबाजी की जिसके बाद पिलखी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया और तहसीलदार व सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। 

लोग न्याय और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और अनीशा के परिजनों को 20 लाख मुआवजे देने की मांग की है। मामले ने तूल पकड़ते ही स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सही इलाज मिलता तो अनीशा की जान बचाई जा सकती थी।

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन व तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे जबकि सड़क जाम करने जा रहे लोगों को पुलिस की तत्परता से पहले ही रोक दिया गया, वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए टिहरी सीएमओ डॉ. श्याम विजय प्रदर्शन कारियों के बीच पहुंचे और इस प्रकरण पर बयान जारी करते हुए कहा कि अनीशा की मौत DIC  के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, और अगर इसमें किसी की भी गलती पाई गई तो उसे बक्सा नहीं जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि भिलंगना जनपद का सीमांत क्षेत्र हैं यहां के तमाम अस्पतालों में खाली पदों को भरा जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विक्रम घणाता, अनुज शाह, विजय लाल, व्यपार मंडल अध्यक्ष कैलाश बडोनी, यशवंत गुसाईं, पूर्व जिपंस दिनेश लाल, नित्यानंद कोठियाल, जसवीर सिंह नेगी, कूंवर सिंह रावत, रणवीर सिंह, विनोद लाल, सचिन सिंह, नरेन्द्र रावत, आशू राणा, पवन राणा, अमन खरोला, यूकेडी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता रावत, आरती रतूड़ी , मीना देवी, गीता देवी, अंजली चौहान, नीलम सुरीरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन।
टिहरी: सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवाओं की खबरें! CMO श्याम विजय ने किया खंडन। 20-09-2025 07:41 AM

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...