Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राइका घुमेटीधार व चमियाला में घनसाली थाना पुलिस व महिला हेल्पलाइन प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया जन जागरुकता अभियान।

24-09-2024 09:33 PM

घनसाली, टिहरी 

पंकज भट्ट- घनसाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंटर कॉलेज में महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों के संबंध में एवं गौरा शक्ति एप के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में घनसाली पुलिस व महिला हेल्पलाइन प्रभारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटी धार, व पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला मे जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चो को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर व अनावश्यक क्रियाकलापों व नशाखोरी में ना पड़ने व सोशल मीडिया, व्हाट्सएप फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने के संबंध मे जागरूक किया गया व किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने हेतु बताया गया व साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने एवम महिला अपराध के लिए 1090 व बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 व 112 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...