Remove plastic campaign: प्लास्टिक को हटाने के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली जन-जागरूकता रैली।
26-12-2022 02:31 PM
चमियाला, टिहरी:-
उप जिलाधिकारी घनसाली के एन गोस्वामी के आदेशानुसार चमियाला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत तथा उसके पास के विद्यालयों के द्वारा आज 26. दिसंबर 2022 को चमियाला बाजार में प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत छात्र / छात्राओं द्वारा बाजार में लंबी कतारों में रैली का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
रैली का आयोजन नगर चमियाला के समीप से मुख्य बाजार के अंतिम छोर तक हुआ तथा अंत में नगर पंचायत में वापस आकर जहां पर बच्चों की स्लोगन की दफ्ती तथा बच्चों के स्लोगन बोलने के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का चयन किया गया साथ ही नगर पंचायत चमियाला द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। रैली में अटल उत्कृष्ट विद्यालय रा० इ०का० चमियाला ,रा०इ०का० केमरा केमर, रा०उ०मा० वि० कोठियाड़ा, सरस्वती विद्या मंदिर चमियाला, हिमालयन जनता हाई स्कूल चमियाला के प्रत्येक विघालय से 30 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जबकि प्री बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी प्रतिभाग में नहीं शामिल हुए , प्रतियोगिता में संबंधित विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया जबकि जहां पर व्यायाम शिक्षक नहीं है वहां से मार्ग दर्शक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । साथ ही इस प्रतियोगिता को संपादित करवाने में व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र मैठाणी रा० इ० का० घुमेटीधार ,व्यायाम शिक्षिका कादम्बरी नेगी, संजय गुसाईं कला शिक्षक रा०इ०का० डांगी , दाताराम पुर्वाल स०अ० हिन्दी रा ०इ०का पडागली, गोपेश्वर अथंवाल प्रवक्ता रा० इ० का० घण्डियालधार निर्णायक हेतु उपस्थिति रहे । सभी अध्यापक 9:00 बजे तक नगर पंचायत चमियाला पहुंचकर साथ ही विद्या मंदिर चमियाला के प्रधानाचार्य घोषदल को तैयार कर जागरूकता रैली स्थल पर अपने व्यायाम शिक्षक के साथ भेजा गया ।
कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा, नगर पंचायत चमियाला के अधिशासी अधिकारी राणा जी, रैली संयोजक उपेंद्र मैठाणी ब्लॉक खेल समन्वयक भिलंगना टि०ग०, शिक्षा विभाग से गोपेश्वर अंथवाल ,संजय गुसाईं ,दाताराम पुर्वाल हर्षर्वधन भट्ट ,हरीश रावत ,दौलतराम भट्ट संजीव सेमवाल दीपक भंडारी संजय बगियाल आदि लोग उपस्थित रहे।