ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के घनसाली से हाल ही में ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता डॉ मिनल गुलाटी के स्थानांतरण को लेकर घनसाली ठेकेदार संघ ने अपनी नाराज़गी जताई है। ठेकेदार संघ ने आज अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण रोकने के संबंध में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है, संघ ने बताया कि घनसाली जैसे सीमांत क्षेत्र में कोई भी अधिकारी रहने को मंजूर नहीं है जबकि पिछले साल जब से ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता डॉ मिनल गुलाटी ने यहां पदभार ग्रहण किया था तब से लेकर घनसाली में आम जनमानस के कार्यों से लेकर सरकारी कार्यों में काफी गुणवत्ता और तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन अचानक से शासन द्वारा उनका स्थानांतरण रुद्रप्रयाग किया गया जिस कारण ठेकेदारों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।
वहीं ठेकेदार संघ और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों का कहना है कि घनसाली जैसे सीमांत क्षेत्र में आज भी कई विकास कार्य होने हैं जिस कारण क्षेत्रीय विधायक को कुशल दायित्व निर्वाहन करने वाले अधिकारियों को क्षेत्र में अधिक समय देना चाहिए जिससे क्षेत्र की तमाम विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता और तेजी देखने को मिलती है।
वहीं ठेकेदार संघ व जन प्रतिनिधियों के ज्ञापन को लेकर विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि इस संबंध में शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी और उचित रास्ता निकाला जाएगा।
इस मौके पर ठेकेदार संघ घनसाली के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष राजपाल परमार, ध्यान सिंह पंवार, सुमन श्रीयाल, आनंद बिष्ट, चंद्रकिशोर ओमप्रकाश भुजवाण, मैठाणी, रमेश जोशी, अजीत नेगी, नत्थी सिंह, रोशन नेगी, केदार मिश्रवाण, विजय रावत, सतीश रतूड़ी, कुंदन सिंह, भजन सिंह भंडारी आदि लोग शामिल थे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...