Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रभारी मंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पुनः प्रारंभ करने को प्रधान संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

01-07-2022 03:15 AM

नई टिहरी:-

     लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद मुख्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पुनः प्रारंभ किए जाने को लेकर प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल वर्ष 2017 से बंद है जिस कारण पात्र और अति जरूरतमंद लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिन परिवारों का सर्वे वर्ष 2016 तक हुआ उन्हीं परिवारों को उक्त योजना का लाभ मिल पा रहा है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर आवास दिए जा रहें हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी वंचित हो रहें हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस पर हैरानी व्यक्त की, कि ग्रामीण क्षेत्र का पोर्टल बंद करना ग्रामीण क्षेत्रों के साथ भेदभाव जैसा है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल चालू कर योजना शीघ्र प्रारंभ करने  की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र  राणा, ओमप्रकाश बधानी, मोहन डोभाल सहित प्रधान संगठन के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...