Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पूर्व बीईओ भुवनेश्वर प्रसाद जदली की एक और मेहनत लाई रंग, भिलंगना से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के 5 छात्रों ने सुरेन्द्र राकेश आवसीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी।

14-07-2022 04:04 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    समन्वयक तिजेन्द्र सिंह प्र0अ0 देवरी ने बताया दिनांक सोमवार को सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय  भगवानपुर हरिद्वार हेतु कक्षा 6 में 30 सीटों (15 बालक और 15 बालिका वर्ग) पर अन्तिम परिणामों में विकासखण्ड भिलंगना के 05 छात्रों का चयन हुआ है। 

    14 मई 2022 को रा0इ0का घुमेटीधार में आयोजित प्रवेश परीक्षा हेतु 77 छात्र नामांकित हुये थे जिनमें कु0 प्रियांशी रा0प्रा0वि0 कोटी फैगुल, कु0 सुहाना रा0प्रा0वि0विनयखाल, कु0 कोमल रा0प्रा0वि0 इन्द्रौला, कु0 रंजीता रा0प्रा0वि0 बंजिगा, रितेश कुमार रा0प्रा0वि0 मगरू का चयन हुआ है।  विकासखण्ड स्तर पर इस परीक्षा की तैयारी हेतु विजेन्द्र सिंह प्र0 अ0 रा0 प्रा0 वि0 सेम/समन्वयक व महेन्द्र नाथ प्र0 अ0 रा0 प्रा0 वि0 रक्षिया/समन्वयक रक्षिया खिरबेल नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे। इनके द्वारा विकासखण्ड स्तर पर 3 अभ्यास प्रश्न पत्रों की श्रृखंला करवाई गई थी। 

    प्रश्न पत्रों के निर्माण तेजा सिंह स0अ0 रा0प्रा0वि0 सिलुड़ी बासर  व मयंक डोभाल स0 अ0 रा0प्रा0वि0 भट्गाॅव द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी थी। जिससे यह परिणाम प्राप्त हुआ। तिजेन्द्र सिंह ने बताया कि उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने इस प्रकार की कई  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी पिछले कई वर्षो से विकासखण्ड में करवाते आये है,जिनका स्थानांतरण 17 जून 2022 को विकासखण्ड कालसी में हो गया है, और उनके कुशल नेतृत्व के कारण आज कई गरीब बच्चे सरकार के द्वारा दी जाने वाली कई निशुल्क सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर आगे पढ़ाई कर रहे है।ध्यातव्य है कि सुरेन्द्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय अनुसूचित जाति के बच्चोंव हेतु प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों हेतु करवाई जाती है जिसमे  कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है,, गत वर्ष इस परीक्षा में 4 छात्रों का चयन हुआ था।।


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...