ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

पोखाल, घनसाली:-
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (former CM Tirath Singh Rawat) को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सम्मानित (Asia Book of Records honored) किया हैं। ये सम्मान उन्हें राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है। ये कार्यक्रम बीती 11 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस मौके पर पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने Worldking Top Records 2023 Book का अनावरण किया.इस मौके पर तीरथ सिंह रावत को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सम्मानित भी किया। उनको सामाजिक कार्य, खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करने और जनता के बीच अधिक समय बिताने के लिए सम्मानित किया गया।
वहीं गढ़वाल सांसद को यह खिताब मिलने पर टिहरी गढ़वाल के घनसाली स्थित पोखाल मगरो में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया और मिठाइयां बांटी गई। वहीं इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयवीर रावत ने कहा कि तीरथ सिंह रावत का सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य है जिसके लिए प्रतिष्ठित संस्था ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि तीरथ जी विद्यार्थी जीवन से ही संघर्षमय एवं जनहितों के लिए ओतप्रोत रहे हैं। व उनका सम्पूर्ण जीवन जन सरोकारों के प्रति समर्पित रहा है। उनको यह पुरस्कार दिये जाने पर हम सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी है। इस मौके पर विक्रम नेगी, ललिता प्रसाद, जयकृष्ण, विरेन्द्र सिंह नेगी, पार्वती देवी, बबिता देवी, रजनी देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...