ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


रिपोर्ट- सौकार सिंह
घनसाली, टिहरी
टिहरी जिला के भिंलगना ब्लाक में प्रत्येक वर्षो की भाँति इस वर्ष भी रघुनाथ रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन चल रहा है I
शेष नाग अवतार लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध किया जाता है। और वंही और सुलोचना अपने पति की भुजा लेकर रावण के पास पहुंची व उनसे अपने पति के साथ सती होने की आज्ञा मांगी। रावण ने उसे यह आज्ञा दे दी किंतु पति के सिर के बिना वह सती नही हो सकती थी। इसलिये उसने रावण से मेघनाथ के धड़ की मांग की किंतु रावण ने शत्रु के सामने याचना करने से मना कर दिया।वह अपने पति के शरीर के साथ सती हो गयी थी। इस दृश्य को देख कर भावुक हुए दर्शको की आँखें इस मौके पर रघुनाथ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा, निदेशक नरेश तिवाड़ी, राजेंद्र चौहान, रघुबीर सिंह कण्डारी, चंद्र कण्डारी, शिव सिंह रौथान, ओमप्रकाश सेमवाल, हेमंत पैन्यूली, जयदेव पैन्यूली, महावीर गुसाईं, अमरिका प्रसाद, विजेंद्र रावत,विजय राणा,किशन राणा आदि उपस्थित थे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...