ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




टिहरी गढ़वाल:-
आसमानी बारिश से टिहरी जिले में बड़ी तबाही से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के जौनपुर, नरेन्द्र नगर विकास खंड में बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। बारिश से टिहरी जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 और 707A राज्य मार्ग संपर्क मार्गो को भारी नुकसान हुआ है। जगह जगह पेयजल लाइन, पेयजल पामिंग योजना और मछली के तालाब भी क्षतिग्रस्त हुए है। धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने आज धनोल्टी तहसील क्षेत्रांतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत लामकाण्डे, ग्राम पंचायत हटवाल गांव का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा क्षति का जायजा लिया। उन्होंने लामकंडे के प्रभावित भावन दास का मकान क्षतिग्रस्त होने से 1 लाख 35 हजार का चैक दिया है।
विधायक ने अधिकारियों को प्राथमिकता से पेयजल, विद्युत सड़क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचने में पैसों की कोई कमी नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से पीएमजीएसवाई की मरोड़ा बनाली एवं मरोड़ा कुंड रोड पर जगह जगह मलवा आने एवं वाश आउट होने से अवरुद्ध है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों के साथ मरोड़ा से हटवाल गांव तक पैदल निरीक्षण कर फसलों, आवासीय भवनों, पेयजल लाइन, विद्युत, सिंचाई आदि को दैवीय आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...