Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राजराजेश्वरी- कांगड़ा मोटरमार्ग का शिलान्यास, श्रीकोट गांव नैक्वाडा़ के ग्रामीणों को अभी भी इंतजार।

10-06-2022 05:30 PM

घनसाली, टिहरी

     वर्षों से संघर्षरत बासर क्षेत्र की जनता और माता राजराजेश्वरी के भक्तों को अब मोटर मार्ग निर्माण के शुभारंभ होने से पैदल दूरी से अब निजात मिलने वाली है। गुरूवार को गंगा दशहरा के अवसर पर जहां एक तरफ माता राजराजेश्वरी के मंदिर में सामुहिक जात (यात्रा) हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए वहीं इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने मां राजराजेश्वरी के भक्तों को सड़क निर्माण की शुरुआत कर श्रद्धालुओं को शानदार तोहफा दिया। आपको बता दें वैसे तो इस मोटर मार्ग के लिए क्षेत्रीय जनता वर्षों से संघर्षरत थी लेकिन 2013 से मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व० घूमसिंह जखेड़ी, मोहन लाल भट्ट, विक्रम असवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल आदि लोगों ने संघर्ष तेज कर तत्कालीन विधायक भीमलाल के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुख्यमंत्री के घोषणा पत्र में शामिल करा दिया था, जिसके बाद 2017 में सरकार बदले ही मोटरमार्ग निर्माण का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में पड़ गया। लेकिन स्व० जखेड़ी ने फाइल को बंद नहीं होने दिया और वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह से मोटर मार्ग की पुनः स्वीकृति कराकर मोटर मार्ग का सर्वे करवाया लेकिन अगस्त 2020 में धूम सिंह जखेड़ी का आकस्मिक निधन होने से फिर मोटर मार्ग आश लोगों ने छोड़ दी। लेकिन मंदिर समिति के लोगों ने पुनः मोर्चा संभाला और विक्रम असवाल के नेतृत्व में पुनः संघर्ष शुरू किया और आज 2022 में लोगों का संघर्ष और भक्तों की मांग को क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने गंगा दशहरा के अवसर पर पूरी कर दी।

गुरूवार को मोटर मार्ग निर्माण के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल ने की वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मां राजराजेश्वरी मंदिर मोटर मार्ग बनने से श्रद्धालुओं को अब पैदल चढ़ाई से आराम मिलेगा वहीं इस मोटर मार्ग बनने से क्षेत्र के लोगों को चमियाला घनसाली की तरफ जाने का भी एक दूसरा विकल्प बन जाएगा, जबकि भविष्य में इस मोटर मार्ग को सोड़ भिलंग में जोड़ दिया जाएगा जहां घुत्तू की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए दूरी कम हो जाएगी। 

विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि यह मोटर मार्ग स्व० धूम सिंह जखेड़ी को समर्पित है जो इस मोटर मार्ग के लिए संघर्षरत थे । वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने क्षेत्रीय लोगोें को बधाई देते हुए कहा कि बासर को विकास की मुख्य धाराओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी अति शीघ्र किया जाएगा जबकि वर्षों से लंबित बासर नहर के मुद्दे पर विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि बहुत जल्द इस नहर का सर्वे करके शासन में भेज दिया जाएगा। 

     वहीं सड़क से वंचित बासर के एक मात्र गांव नैक्वाड़ा और श्रीकोट गांव के लोग ने विधायक शक्ति लाल शाह से अतिशीघ्र मोटर मार्ग पहुंचाने की मांग की , ग्रामीण चतर सिंह मिश्रवाण ने कहा कि नैक्वाड़ा मोटर मार्ग का निर्माण जखाली सैंण होते हुए श्रीकोट गांव नैक्वाडा़ का सर्वे होना चाहिए जिससे ग्रामीणों को दूरी भी कम पड़ेगी और मोटर मार्ग निर्माण पर खर्चा भी कम आयेगा। 

 राजराजेश्वरी कांगड़ा मोटरमार्ग के शुभारंभ पर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रतूड़ी ने विधायक शक्ति लाल शाह की सराहना करते हुए कहा कि विकास के कार्यों में पक्ष विपक्ष नहीं होना चाहिए। राजराजेश्वरी मोटर मार्ग क्षेत्र की आस्था का सवाल है और हम सभी की कुलदेवी है। 

    इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, बूढ़ा केदार मंडल महामंत्री गजेंद्र असवाल, उपाध्यक्ष विक्रम असवाल, कर्णगांव प्रधान उदय नेगी, मान्दरा पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, केपार्स से प्रीतम सिंह, पूर्व प्रधान सूरत सिंह, लस्यागांव प्रधान राकेश बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कठैत, पूर्व प्रधान चंद्र मोहन बिष्ट, समाजसेवी गोविंद सिंह राणा, सूरत सिंह रावत, राजेंद्र परमार, शिव सिंह असवाल, अजीत नेगी, हरीश राणा, विजय रावत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...