Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राखी धनियाल ने मेधावी छात्रों एवं जागरूक अभिभावकों को किया सम्मानित।

31-03-2025 08:54 PM

घनसाली:- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोल गांव के विद्यालय वार्षिक उत्सव में कु राखी धनियाल ने अपने पिता  महावीर धनियाल अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना के शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रमों से अभिप्रेरित होकर वार्षिक परीक्षा 2025 में कक्षा 1 से 5 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनेक विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं जागरूक अभिभावकों को सम्मानित किया । महावीर धनियाल के शैक्षिक चिंतन से कक्षा 3,4,5 के इन्हीं मेधावी छात्रों के मध्य उक्त कार्यक्रम में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । मंच का संचालन करते हुए महावीर धनियाल ने बताया कि उनके द्वारा समय समय पर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु छात्र हित में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हे।

इन कार्यक्रमों को संचालित करने में उनके परिवार जनों का विशेष सहयोग रहता है इस सम्मान कार्यक्रम में उनकी बिटिया रखी धनियाल द्वारा पुरस्कार की व्यस्था कर उनका सहयोग किया गया।

प्रतियोगिता  शौकीन आर्या प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी एवं  बॉबी श्रीवाल शिक्षक हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली तथा रमेश रतूड़ी प्रधानाचार्य पूर्णानंद पब्लिक स्कूल थलाधार  दुर्गा कठैत कलुडा की देख रेख में आयोजित हुई प्रतियोगिता विजेता प्रथम स्थान हर्षित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोल गाँव ने डिनर सेट द्वितीय स्थान कु सनम राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलुड़ी ने दीवार घड़ी तथा तृतीय स्थान कु प्रिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोल गाँव ने स्टेशनरी युक्त स्कूल बैग पुरस्कार प्राप्त किया । इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोल गांव के छात्रों ने अनेक शिक्षाप्रद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रमों को विशेष दिशा प्रदान करने वाले दिनेश बिष्ट व्यायाम शिक्षक इंटर कॉलेज कोट विशन का रहा ।कफोल गांव धारगांव एवं धंनसानी के यूवकों का कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में विशेष सहयोग रहा। साउंड व्यस्था विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  नरेन्द्र बिष्ट जी द्वारा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रवीर सिंह नेगी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विद्यालय के भौतिक संसाधनों के विकास हेतु विभाग से विशेष पहल करने का भरोसा दिलाया।

विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री सतेंद्र विष्ट जी द्वारा बताया गया कि अब तक उनके विद्यालय से जवाहर नवोदय एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में कई छात्र सफ़ल हुए हैं उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका निधि कुमारी ओर उनके बीच बेहतर समन्वय ओर प्रतिबद्धता। से विद्यालय को उपलब्धि हासिल हो रही हे । उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय विकास हेतु बेहतर समन्वय बनाए रखने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।

निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य  जितेंद्र सिंह कठैत ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश देते हुए हर एक अभिभावक को शिक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया । देवी लाल शाह हिमालयन कन्या जूनियर हाई स्कूल हुलानाखाल ने कहा कि हम सभी को बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हुए उन्हें संस्कारवान बनाना चाहिए । शिक्षक महावीर श्रीयाल द्वारा शिक्षक छात्र ओर अभिभावकों के बेहतर ताल मेल से शिक्षा में सुधार होने की बात कही गई शौकीन आर्या जी द्वारा क्षेत्र के नौनिहालों के सर्वांगीण हेतु हर किसी को जागरूक होने की बात कही गई।

कार्यकम में  विजेंद्र सिंह पंवार पूर्व अध्यक्ष एवं रोशन लाल शाह वर्तमान अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जखनिधार, धनपाल सिंह नेगी सचिव एवं राजेंद्र पाल सिंह परमार कोषाध्यक्ष क्षेत्रपाल मंदिर समिति,  ममता देवी प्रधान कफोल गाँव, रमेश धनियाल,  प्रभा धनियाल, जसपाल बिष्ट ,अमरजीत प्रशासनिक अधिकारी, बलबीर शाह, जगदीश शाह , रवि शाह, बर्फेश्वर प्रसाद रतूड़ी अध्यक्ष अभिभावक संघ राजकीय इंटर कॉलेज नोल बासर , डॉ नरेश  बसलियाल, मनोज नेगी आदि अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, निवृत्तमान जन प्रतिनिधि शिक्षक कर्मचारी तथा नवयुवक कई गांवों के ग्राम वासी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: अखोड़ी में मिनी स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में
Tehri: अखोड़ी में मिनी स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में 03-04-2025 07:41 AM

घनसाली : घनसाली विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में युवा कल्याणविभाग की ओर सेनिर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य करीब 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। इन दिनोंदीवार, टॉयलेट, चेंजिंग रूम बनाने का कार्य किया जा रहा ...